
Join BJP : भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान 2024 (BJP Membership Campaign) हेतु रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रायपुर संभाग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी सदस्यता अभियान हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री (Madhya Pradesh - Chhattisgarh) अजय जम्वाल ने सभी जिला सदस्यता प्रभारी, मंडल सदस्यता प्रभारी एवं मंडल सदस्यता संयोजक को संबोधित किया।



बीजेपी सदस्यता अभियान (BJP Sadasyata Abhiyan) की सदस्य व महासमुंद से लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी ने भी रायपुर संभाग कार्यशाला को संबोधित किया। इस दौरान रायपुर संभाग सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही, सोशल मीडिया प्रदेश सह संयोजक मितुल कोठारी सहित रायपुर संभाग के समस्त मंडल प्रभारी एवं मंडल संयोजक उपस्थित थे। बता दें कि 2 सितंबर को भाजपा सदस्यता अभियान (BJP Membership Drive) की छत्तीसगढ़ में शुरुआत होगी।

