3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वा​र्षिक खेल उत्सव का समापन, बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति, SEE PICS

बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

2 min read
Google source verification
Annual Sports Meet

रायपुर। राजधानी के कांपा ​िस्थत होली क्रॉस स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का उत्साहपूर्वक आयोजन किया। शुक्रवार को जिसके उद्धाट्न सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में हेड ऑफ न्यूरो फिजियोथेरेपी विभाग के प्रफुल्ल बानी, विद्यालयीन प्राचार्य एवं फाॅदर डॉ. दिलीप लाकरा, तथा मैनेजर शांति प्रकाश पन्ना उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Annual Sports Meet

मुख्य अतिथि ने वार्षिक खेल समारोह का मशाल प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इसके पश्चात बालक-बालिकाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान के अनुसार प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Annual Sports Meet

दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का समापन शनिवार को फाॅदर विपिन किशोर मिंज के आतिथ्य में हुआ। कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की क्रीड़ा स्पर्धाओं के साथ-साथ आकर्षक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति का भी आयोजन किया।

Annual Sports Meet

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में पिछले 25 वर्षों से सेवा दे रहीं शिक्षिकाओं को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, सालभर पूर्ण उपस्थिति दर्ज कराने वाले तथा उत्तम अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को उनके पालकों सहित सम्मानित किया गया।

Annual Sports Meet

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य फाॅदर डॉ. दिलीप लाकरा, मैनेजर शांति प्रकाश पन्ना, सुपरवाइजर्स, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।