
Raipur@Patrika.com.रविवार को आईसीसी वनडे चैम्पियनशीप में भारत ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त किया।

Raipur@Patrika.com. लीग मैच में यह भारत की दूसरी जीत थी।

Raipur@Patrika.com. भारत ने जैसे मैच जीता शहर के जयस्तंभ चौक पर प्रंशसकों की भीड़ जूटने लगी।

Raipur@Patrika.com. क्रिकेट मैच खत्म होते लोग उत्साह में दिखाई दिये, बच्चों को लेकर शहर के ह्रदय स्थल तक पहुंचने लगे।

Raipur@Patrika.com. प्रशंसकों ने हाथों में तिरंगा लिए भारत माता के जयकारे लगा रहे थे।

Raipur@Patrika.com. कई प्रशंसक अपने कार में शहर भ्रमण कर लोगों का उत्साह बढ़ा रहे थे।

Raipur@Patrika.com. जीत के बाद लोग ढ़ोल-नगाड़ों की थाप में नाच रहे थे।

Raipur@Patrika.com. कई लोग पटाखे फोड़ रहे थे, ऐसा लग रहा था, मानों दीवाली हो।