
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी में स्थित नंदनवन पक्षी विहार को एक और नया मेहमान मिला है। गोल्डन ब्लू मकाऊ पक्षी यहा लाया गया है।

CG News: बता दें कि चिडिय़ाघर में एक बार फिर मकाऊ तोते की आवाज लोगों को सुनाई देगी। नए मेहमानों को जल्द ही सैलानियों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। फिलहाल इन्हें सुरक्षित जगह पर रखा गया है।

CG News: नीला-पीला मैका (आरा अरारौना), जिसे नीला-और-सोना मैका के नाम से भी जाना जाता है, एक बड़ा न्यूट्रॉपिकल तोता है जिसका ज़्यादातर हिस्सा नीला, हल्का पीला/नारंगी पेट और सिर के ऊपर हरे रंग की ढालदार छटा होती है। यह मैका के नाम से जाने जाने वाले न्यूट्रॉपिकल तोतों के बड़े समूह का सदस्य है।

CG News: वर्तमान में टाइगर सफारी में 3 बाघ रखे गए हैं, 80 हर्बिवोर को हर्बिवोर सफ़ारी में रखा गया है जिसमें चीतल, सांभर, ब्लू बुल, बार्किंग डीयर, और ब्लैक बक शामिल हैं। इसके साथ ही अब गोल्डन ब्लू मकाऊ को भी रखा जाएगा।

CG News: नंदनवन का चिड़ियाघर लोगों को काफी आकर्षित करती है। शहर से 16 किमी दूर स्थित यह उद्यान प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। नवा रायपुर में जंगल सफारी निर्माण होने के बाद वन्यप्राणियों को शिफ्ट कर पक्षी विहार में तब्दील कर विदेशी पक्षियों को रखा गया है।

CG News: 80 एकड़ में फैले नंदनवन को पक्षी विहार में तब्दील कर यहां विदेशी पक्षियों को रखा गया है। 2019-20 में जब सिंह, बाघ, तेंदुआ, हिरण सहित कई वन्यप्राणियों को जंगल सफारी की शिफ्टिंग के बाद यहां पर विदेशी पक्षियों को रखा गया है।

CG News: पक्षी विहार में अफ्रीकन ग्रे पेलिकन, ब्लैक श्वान, कारोलाइन डक, क्रस्टेड डक, सिल्वर फीजेंट, क्रेस्टेज वुड, लव बर्ड, कोहिनूर, शुतुरमुर्ग सहित कई पक्षी रखे गए हैं। फिलहाल अब गोल्डन ब्लू मकाऊ का भी आगमन हो गया है।