28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur: अघरिया समाज के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम साय, बोले- विकसित छत्तीसगढ़ निर्माण में दें योगदान

अघरिया समाज सेवा समिति के वार्षिक स्नेह सम्मेलन को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी किया संबोधित

2 min read
Google source verification
अघरिया समाज सेवा समिति

Raipur : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 27 अप्रैल को राजधानी रायपुर के भाठागांव में आयोजित अघरिया समाज सेवा समिति के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया। सीएम साय ने कहा कि अघरिया समाज का इतिहास अत्यंत गौरवशाली है, जिसकी जड़ें भारतीय सभ्यता की गहराइयों से जुड़ी हैं। उन्होंने आह्वान किया कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अघरिया समाज अपनी पूरी क्षमता के साथ योगदान दे।यह भी पढ़ें : सुरक्षा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

अघरिया समाज

विष्णु देव साय

Raipur : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 27 अप्रैल को राजधानी रायपुर के भाठागांव में आयोजित अघरिया समाज सेवा समिति के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया। सीएम साय ने कहा कि अघरिया समाज का इतिहास अत्यंत गौरवशाली है, जिसकी जड़ें भारतीय सभ्यता की गहराइयों से जुड़ी हैं। उन्होंने आह्वान किया कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अघरिया समाज अपनी पूरी क्षमता के साथ योगदान दे।यह भी पढ़ें : सुरक्षा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

वित्त मंत्री ओपी चौधरी

वार्षिक स्नेह सम्मेलन

Raipur में अघरिया समाज सेवा समिति के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि अघरिया समाज ने कृषि के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में बीजेपी सांसद रूपकुमारी चौधरी, रायपुर के विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा और सुनील सोनी तथा अघरिया समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा पटेल ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर रंजन पटेल, डॉ. देवेंद्र नायक सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 6 माह में खोले जाएंगे 8000 अटल डिजिटल सुविधा केंद्र