23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अप्रैल में ही सूखी चित्रोत्पला… दे रही संदेश, अभी भी वक्त है… संभल जाओ, see photos

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद तहसील के मेघा में चित्रोत्पला (महानदी) पर बना एनीकट पूरी तरह सूख चुका है। एनीकट में जहां जानवर चारा ढूंढते नजर आ रहे हैं तो नदी में दूसरी ओर रेत खनन हो रहा है। अप्रैल के शुरुआती दिनों में ये हाल है जबकि अभी मई का महीना शेष है। प्रकृति की इस चेतावनी को नजरअंदाज करने के परिणाम कितने घातक होंगे ये आने वाले समय में ही पता लगेगा। वक्त है इस दिशा में अभी से कारगर उपाय करने का।

less than 1 minute read
Google source verification
चित्रोत्पला (महानदी) पर रेत खनन हो रहा है।

चित्रोत्पला (महानदी) पर रेत खनन हो रहा है।

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद तहसील के मेघा में चित्रोत्पला (महानदी) पर बना एनीकट पूरी तरह सूख चुका है।

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद तहसील के मेघा में चित्रोत्पला (महानदी) पर बना एनीकट पूरी तरह सूख चुका है।