23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cricket : इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स स्क्वॉड के कप्तान होंगे यूसुफ पठान

IVPL : सीएम विष्णु देव साय ने टीम का लोगो व जर्सी की लॉन्च  

2 min read
Google source verification
cricket_jersey_logo.jpg

Chhattisgarh News : इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उत्तराखंड के देहरादून में 23 फरवरी से 3 मार्च 2024 तक किया जा रहा है। इसमें क्रिकेटर यूसुफ पठान की कप्तानी में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स स्क्वॉड खेलेगी। रायपुर के जीई रोड स्थित होटल सयाजी में 1 फरवरी को छत्तीसगढ़ वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन (सीवीसीए) द्वारा द वॉरियर्स नाइट का आयोजन किया गया। यहां पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने टीम का लोगो और जर्सी लॉन्च की। इस मौके पर महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, तरूणेश परिहार, योगेश अग्रवाल, प्रवीण त्यागी, सदत घोष सहित क्रिकेट खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी मौजूद थे। छत्तीसगढ़ की टीम से मुनाफ पटेल, नमन ओझा, स्टुवर्ड बिन्नी, ड्वेन स्मिथ आदि क्रिकेटर खेलेंगे।

cm_vishnu_deo_sai.jpg

indian_veteran_premier_league.jpg

chhattisgarh_veteran_cricket_association.jpg

Chhattisgarh News : इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उत्तराखंड के देहरादून में 23 फरवरी से 3 मार्च 2024 तक किया जा रहा है। इसमें क्रिकेटर यूसुफ पठान की कप्तानी में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स स्क्वॉड खेलेगी। रायपुर के जीई रोड स्थित होटल सयाजी में 1 फरवरी को छत्तीसगढ़ वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन (सीवीसीए) द्वारा द वॉरियर्स नाइट का आयोजन किया गया। यहां पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने टीम का लोगो और जर्सी लॉन्च की। इस मौके पर महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, तरूणेश परिहार, योगेश अग्रवाल, प्रवीण त्यागी, सदत घोष सहित क्रिकेट खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी मौजूद थे। छत्तीसगढ़ की टीम से मुनाफ पटेल, नमन ओझा, स्टुवर्ड बिन्नी, ड्वेन स्मिथ आदि क्रिकेटर खेलेंगे।