
Project Dhadkan: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर निवासी अरमान के हृदय में छेद (Hole in the Heart) था।

प्रोजेक्ट धड़कन (Project Dhadkan) के तहत श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल के सहयोग से हृदय छेद का निशुल्क ऑपरेशन (Free Operation) किया गया।

शासन की संवेदनशील पहल से रायपुर (Raipur) के अरमान को नया जीवन मिला। वह आज पूरी तरह स्वस्थ और खुश है।