
छत्तीसगढ़ के राजधानी के रेलवे स्टेशन में रेलमंत्री के स्वागत के लिए जोरदार तैयारी चल रही है।

सोमवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का नागपुर से रायपुर आगमन होने को है। वीआईपी गेट के सामने डामरीकरण किया जा रहा है। स्टॉपर को सफेद और काले रंग लगाए जा रहे है।

प्लेटफार्म के अंदर वेटिंग रूम को रंगरोगन किया जा रहा है। जनरल गेट की ओर नए टाईल्स लगाया जा रहा है। वही पास ही जाले की सफाई भी की जा रही थी।

यात्रियों को सामना चेंकिग करवाकर ही प्लेटफार्म के अंदर प्रवेश मिल रहा है।

सामने बने उद्यान के पौधों की छंटाई भी की जा रही थी। रेल पटरियों के बीच बने पाइपलाइन की धूलाई कर धूल हटाया जा रहा है।