Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur News: रेलमंत्री के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन को किया जा रहा चकाचक, देखें Photo…

Raipur News: राजधानी के रेलवे स्टेशन में रेलमंत्री के स्वागत के लिए जोरदार तैयारी चल रही है। सोमवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अ​श्विनी वैष्णव का नागपुर से रायपुर आगमन होने को है।

2 min read
Google source verification
railway

छत्तीसगढ़ के राजधानी के रेलवे स्टेशन में रेलमंत्री के स्वागत के लिए जोरदार तैयारी चल रही है।

railway

सोमवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अ​श्विनी वैष्णव का नागपुर से रायपुर आगमन होने को है। वीआईपी गेट के सामने डामरीकरण किया जा रहा है। स्टॉपर को सफेद और काले रंग लगाए जा रहे है।

railway

प्लेटफार्म के अंदर वेटिंग रूम को रंगरोगन किया जा रहा है। जनरल गेट की ओर नए टाईल्स लगाया जा रहा है। वही पास ही जाले की सफाई भी ​की जा रही थी।

railway

यात्रियों को सामना चेंकिग करवाकर ही प्लेटफार्म के अंदर प्रवेश मिल रहा है।

railway

सामने बने उद्यान के पौधों की छंटाई भी की जा रही थी। रेल पटरियों के बीच बने पाइपलाइन की धूलाई कर धूल हटाया जा रहा है।