राजधानी में केवल फुहारें, 17 जून को मानसून की दस्तक के बाद नहीं हुई बारिश
छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के जशपुर में 24 घंटे में 160 मिमी पानी बरस गया। इधर राजधानी में 17 जून को मानसून की दस्तक के बाद केवल बूंदाबांदी हो रही है या फुहारें पड़ रही हैं। 4 दिनों में केवल 1 मिमी पानी गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार 21 जून को सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है।