
खुरई. स्थानीय स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं सहित संपूर्ण स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित थे। शुभारंभ पर मां सरस्वती के चित्र के समक्ष ज्ञानदीप का प्रज्जवलन संस्था के मुख्य पदाधिकारियों ने किया। इसके उपरांत राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत राष्ट्रगान संचालित हुआ। इस दौरान मत के प्रयोग से संबंधित गीत गाकर लोगों को उसका महत्व बताया।

बीना. उत्कृष्ट स्कूल परिसर में सोमवार को स्वीप प्लान के अंतर्गत प्रॉमिस फॉर वोट कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के तहत शासकीय, निजी स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षक, शहरवासियों को मतदान की शपथ दिलाई गई।

रहली. लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

जैसीनगर. स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान ग्राम बिशनपुर में डीपीसी एचपी कुर्मी ने माध्यमिक शाला रीछई में शाला प्रभारी हरिबाई चौरसिया के नेतृत्व में शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रवेशोत्सव भी मनाया गया।

देवरी कला. शास. प्राथमिक शाला झुनकू ग्राम में लोक सभा निर्वाचन 2019 में स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान मतदाताओं को वोट डालने की शपथ दिलाई गई। शाला में नवीन सत्र की शुरुआत की गई। इस दौरान बीआरसी, बीएसी आदि मौजूद थे।

शाहपुर. नगर शासकीय प्राथमिक शाला में लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। इस दौरान संकुल प्रभारी रामेश्वर नामदेव, संजू गौर, रज्जू ठाकुर, मनीष वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित थे।