
सीकर शहर के राणी सती तिराहे पर सोमवार सुबह टायर फटने से हुए धमाके के बाद ट्रक बंद दुकानों में घुसकर पलट गया। सुबह का समय होने के कारण दुकानें बंद थी। बस स्टैंड पर यात्री व ठेले भी नहीं खड़े थे। एेसे में बड़ा हादसा बच गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को हटाया जा सका।

कोतवाली में ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। हादसा सुबह साढ़े सात बजे हुआ। पशुआहार की बोरियों से भरा यह ट्रक बंगलुरू से पंजाब जा रहा था।

ट्रक की गति तेज होने के कारण घुमाव में ट्रक में पीछे के दोनों टायर एक साथ फट गए। ट्रक अनियंत्रित होकर वहां दुकानों में घुस गया। धमाका सुनकर राणी सती चौकी के पुलिसकर्मी व अन्य लोग वहां पहुंचे। धर्माणा चौकी प्रभारी धन सिंह ने बताया कि ट्रक से तीन दुकानों में नुकसान हुआ है। दुकानों के शटर टूट गए और दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में ट्रक चालक के भी चोट आई है।

राणी सती तिराहे पर अनियंत्रित ट्रक से भले ही मौत नहीं हुई हो, लेकिन यह मौत की आहट से कम नहीं है। इस स्टैंड पर नागौर, जोधपुर, खूड़ और लोसल क्षेत्र में जाने वाले यात्रियों की भीड़ रहती है। एक दर्जन से अधिक हाथ ठेले लगते हैं। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे भी यहां बस का इंतजार करते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जहां ट्रक पलटा वहीं पर पांच मिनट पहले ही स्कूली बच्चे खड़े थे।

गनीमत रही कि वे स्कूल का वाहन आने के कारण वहां से चले गए। दूसरी वजह यह है कि सांवली रोड की तरफ से आने वाले वाहन के लिए यह सर्किल ढलान में हैं। एेेस में तेज गति से वाहन यहां आता है। एेसे में इस सर्किल को चौड़ा करने के साथ यहां से अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता है।