6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बेवफा अनिता…जिसके साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में थी, उसी की कथित प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी…. देखें फोटो गैलेरी …..

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने अपने कथित प्रेमी व अन्य के साथ मिलकर की थी। कुछ इसी तरह की सनसनीखेज वारदात खेरली कस्बे में भी हुई है। फर्क सिर्फ इतना है कि सोनम ने शादी के बाद पति को अपने कथित प्रेमी व उसके साथियों के साथ मिलकर मारा, तो वहीं खेरली की अनिता राज नाम ने उस युवक की हत्या करवा दी, जिसके साथ वह लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी। अनिता अपने पति को पहले ही छोड़ चुकी थी। लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते हुए उसके एक अन्य युवक से अवैध संबंध बन गए। इन अवैध संबंधों में बाधा बने युवक की अनिता ने अपने कथित प्रेमी व उसके चार अन्य दोस्तों के साथ गला दबाकर हत्या कर दी। खेरली. कस्बे के बाइपास रोड पर वार्ड नंबर 19 में गत 8 जून को मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक का नाम मानङ्क्षसह उर्फ वीरू जाटव पुत्र शिवचरण जाटव है। मानङ्क्षसह उर्फ वीरू अपनी पत्नी व दो बच्चों को छोडकऱ अनिता राज नाम की महिला के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहता था। अनिता के एक अन्य युवक काशी से भी अवैध संबंध थे। मानङ्क्षसह उर्फ वीरू इससे खफा रहता था। इसी बात पर अनिता ने अपने कथित प्रेमी काशी और उसके चार दोस्तों के साथ मिलकर मानङ्क्षसह उर्फ वीरू की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने अनिता, उसके कथित प्रेमी काशी व अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपी फरार हैं। खेरली थाना अधिकारी धीरेंद्र गुर्जर ने बताया कि मृतक मानङ्क्षसह उर्फ वीरू की दो पत्नियां हैं। इनमें एक के साथ उसकी बकायदा शादी हुई थी और दूसरी कथित पत्नी अनिता राज के साथ वह लिव-इन में रहता था। अनिता ने 7 जून की रात अपने कथित प्रेमी काशी के साथ मिलकर मानङ्क्षसह उर्फ वीरू की हत्या कर दी। दो लाख रुपए की सुपारी देकर काशी ने अपने चार साथियों को हत्या करने के लिए बुलाया था। मानङ्क्षसह उर्फ वीरू का शव 8 जून को संदिग्ध अवस्था में मिला था। पहले मानङ्क्षसह उर्फ वीरू के घर में किराए पर रहती थी अनिता: अनिता का पहला विवाह भरतपुर जिले के भुसावर क्षेत्र के सेंदली गांव में हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद वह पति को खेरली ले आई और पति को अपने पक्ष में कर सास-ससुर एवं अन्य परिजनों पर मुकदमा दर्ज करा दिया। उसका पति फलों की ठेली लगाता था। यहां अनिता की मुलाकात मानङ्क्षसह उर्फ वीरू से हुई और अनिता व उसके पति मानङ्क्षसह उर्फ वीरू के घर किराए पर रहने आ गए। इसी दौरान मानङ्क्षसह उर्फ वीरू के अनिता के साथ अवैध संबंध बन गए। टोका-टाकी करने पर अनिता ने अपने पति को छोड़ दिया। मानङ्क्षसह उर्फ वीरू ने उसे दूसरा घर दिला दिया और उसके साथ रहने लगा। इस बीच अनिता के काशी के साथ अवैध संबंध बन गए और वह उसके साथ रहना चाहती थी। मृतक वीरू के पहली पत्नी से दो एवं आरोपी अनिता से एक संतान है। क्यों की हत्या? मानङ्क्षसह उर्फ वीरू जाटव पुत्र शिवचरण जाटव की दूसरी पत्नी अनिता राज के अवैध संबंध काशी पुत्र फूलचंद प्रजापत के साथ थे। कथित प्रेम प्रसंग का यह सिलसिला करीब चार वर्षों से चल रहा था। करीब एक साल पहले इसकी भनक मानङ्क्षसह उर्फ वीरू जाटव को लगी, तो उसने पत्नी अनिता और उसके कथित प्रेमी काशी से मारपीट की थी। तभी से अनिता और काशी उससे रंजिश रखते थे। आरोपियों ने ऐसे दिया हत्या की वारदात को अंजाम काशी ने 2 लाख रुपए की सुपारी देकर अपने चार साथियों को बुलाया और 7 जून की रात शराब पार्टी में मानङ्क्षसह उर्फ वीरू की हत्या की साजिश रची। उसी रात काशी ने अनिता से कहा कि तुम देर रात घर तक दरवाजा खुला रखना। रात करीब दो बजे काशी अपने चार साथियों के साथ बाइक से मानङ्क्षसह उर्फ वीरू के घर पहुंचा और अनिता के साथ मिलकर मानङ्क्षसह उर्फ वीरू की गला दबाकर हत्या कर दी। रात करीब तीन बजे काशी अपने साथियों के साथ वहां से चला गया। जाते समय काशी ने अनिता से कहा कि तुम लोगों के सामने ऐसा व्यवहार करना, जैसे तुमको इस घटना के बारे में पता नहीं हो। अनिता ने ऐसा ही किया। उसने मानङ्क्षसह उर्फ वीरू की पहली पत्नी के पुत्र को फोन कर कहा कि तुम्हारे पिता बीमार हैं। इसके बाद अनिता व अन्य परिजन मानङ्क्षसह उर्फ वीरू को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। काशी भी अस्पताल पहुंचा और दुख प्रकट करते हुए शव को जल्दी घर ले जाने की बात करने लगा। मृतक मानङ्क्षसह उर्फ वीरू के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को घर ले जाने से इनकार कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी। इस बीच काशी वहां से चला गया। इस संबंध में पुलिस ने मृतक मानङ्क्षसह उर्फ वीरू के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए मानङ्क्षसह उर्फ वीरू की पत्नी अनिता, उसके कथित प्रेमी काशी व अन्य आरोपी बृजेश को गिरफ्तार कर लिया। तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

Jun 17, 2025

आरोपी अनिता

मृतक मानङ्क्षसह उर्फ वीरू

आरोपी काशी व उसका दोस्त।