
उदयपुर- यूं तो उदयपुर शहर झीलों की नगरी व पर्यटन के क्षेत्र में विख्यात है। वहीं लेकसिटी में कई फिल्मों का फिल्मांकन हुआ है।शहर के प्रमुख शहर जगदीश चौक, गणगौर घाट, सहेलियों की बाड़ी, सज्जनगढ़ ,सिटी पैलेस आदि जगह शूटिंग हो रही है।

शहर में गुरुवार को विशाल भारद्वाज फ़िल्म के बैनर तले हिन्दी फ़िल्म पटाखा की शूटिंग के दृश्य फिल्माये गए।

जगदीश मन्दिर की सीढ़ियों पर कैमरा लगा कर जगदीश चौक में फ़िल्म की हिरोइन सान्या मल्होत्रा पर दृश्य फिल्माये गए ।

जगदीश मन्दिर में दर्शन के दृश्य फिल्माए गये। इस दौरान लोकल आर्टिस्टों पर भी दृश्य फिल्माए गए। फिल्म की नायिका सान्या मल्होत्रा ने हिन्दी फिल्म दंगल में भी कार्य किया है ।

शूटिंग में मन्दिर व मन्दिर के बाहर भक्तो की भीड़ व हेंडीक्राफ्ट की दुकान सजाई गई। शूटिंग के दौरान कई बार यातायात बाधित हुआ।

फिल्म डायरेक्ट विशाल भारद्वाज ने कई बड़ी फिल्में बनाई है जिसमे मक्खी, हेदर, तलवार आदि फिल्में है।