12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में यहां दो सगी बहनों की डूबने से हुई मौत, मासूम बच्चियों की लाशें देख परिवार में मचा कोहराम

उदयपुर- बालिकाओं के कपड़े देखकर उनको कुछ अंदेशा हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
two sisters dead in anicut semari udaipur

उदयपुर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र के मानपुर में गुरूवार देर शाम दो बालिकाओं की एनीकट में डूबने से मौत हो गयी। बालिकाएं एनीकट पर नहाने गई थी कि काफी समय तक नहीं लौटने पर उसके पिताजी ढूंढने गए जापानी कट के पास बालिकाओं के कपड़े देखकर उनको कुछ अंदेशा हुआ।

two sisters dead in anicut semari udaipur

- पिता ने तत्काल अपने भाई को सूचना दी, कुछ देर में आसपास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे। एनीकट में दोनों बालिकाओं के डूबे होने पर पड़ोसियों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला.

two sisters dead in anicut semari udaipur

सूचना पर रठौडा चोकी व थाना पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों बालिकाएं सगी बहने होने के साथ ही पांचवी तथा दूसरी में पढ़ाई कर रही थी। दोनों का शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया।