
उदयपुर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र के मानपुर में गुरूवार देर शाम दो बालिकाओं की एनीकट में डूबने से मौत हो गयी। बालिकाएं एनीकट पर नहाने गई थी कि काफी समय तक नहीं लौटने पर उसके पिताजी ढूंढने गए जापानी कट के पास बालिकाओं के कपड़े देखकर उनको कुछ अंदेशा हुआ।

- पिता ने तत्काल अपने भाई को सूचना दी, कुछ देर में आसपास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे। एनीकट में दोनों बालिकाओं के डूबे होने पर पड़ोसियों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला.

सूचना पर रठौडा चोकी व थाना पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों बालिकाएं सगी बहने होने के साथ ही पांचवी तथा दूसरी में पढ़ाई कर रही थी। दोनों का शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया।