25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन में इस मंदिर मुस्लिम भी करते हैं शिव की पूजा, देखें तस्वीरें

सावन में पूजा करने वालों की जुटती है भीड़, मुस्लिम लोग भी करते है देखरेख

2 min read
Google source verification
mandir

करीब 200 साल पहले नवाब अहमद अली खां ने रामपुर के भमरव्वा गांव में पातालेश्वर शिव मंदिर का निर्माण कराया था। बताया जाता है कि उस समय गांव में बीमारी फैली हुई थी। गांव के पास में ही एक किसान की कस्सी से पत्थर टकराया था। खुदाई के दौरान वहां शिवलिंग निकली थी। बताया जाता है कि शिवलिंग की स्थापना के बाद में बीमारी दूर हो गई। मुस्लिम आबादी के बीचोबीच यह मंदिर है। आज हिंदू और मुस्लिम एकता का मिसाल यह मंदिर माना जाता है।

mandir

मुस्लिम समाज के लोग भी करते है पूरी श्रद्धा के साथ मंदिर की देखरेख।

mandir

मंदिर में होती है भगवान की पूजा तो मजिस्द में नमाज अता करते है मुस्लिम समाज के लोग।

mandir

कांवड़ियों के लिए मंदिर परिसर में जलाभिषेक की तैयारी शुरू, दूर दूर से जलाभिषेक करने के लिए आते है कांवड़ियां।