
हिंदू धर्म के लोगों के लिए पितृपक्ष ( pitru paksha ) का बहुत अधिक महत्व होता है। इस दिनों वे अपने पितरों की मुक्ति और उन्हें ऊर्जा देने के लिए विधि-विधान से श्राद्ध कर्म करते हैं। बिहार के गया में पितृ पक्ष मेले का आयोजन हर साल की तरह इस बार भी किया जा रहा है। इसको लेकर लगभग सभी तरह की तैयारियां कर ली गई है।
दरअसल, 15 दिन तक चलने वाले पितृ पक्ष के दौरान गया में लाखों की संख्या पिंडदानी पहुंचते हैं। यहां आने वाले पिंडदानियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसको लेकर सरकार और स्थानीय प्रशासन जोर-शोर से तैयारी कर रहा है। इस वर्ष पितृ पक्ष मेला 12 से 28 सितंबर तक रहेगा। इस दौरान यहां देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा।
इस बार 67 हजार से अधिक पिंडदानियों के रहने की व्यवस्था
गया जिला प्रशासन ने इस बार मेले के दौरान 67 हजार से अधिक पिंडदानियों के रहने की व्यवस्था की है। इसके लिए सरकारी आवासों के साथ-साथ होटल, रेस्ट हाउस और पंडे के आवास शामिल है। गौरतलब है कि पिछले साल जिला प्रशासन से 16 हजार पिंडदानियों के रहने का इंतजाम किया था।
ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं जानकारी
यहां आने वाले श्रद्धालु ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति मोबाइल एप 'पिंडदान गया' और वेबसाइट 'पिंडदानगयाडॉटइन' से विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा यहां अना वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कॉल सेंटर भी बनाए गएं हैं ताकि किसी को भी परेशानी न हो।
Published on:
06 Sept 2019 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allतीर्थ यात्रा
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
