3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां लगेगा पितृ पक्ष मेला, पिंडदानियों के लिए ऐसा रहेगा इंतजाम

Pitru Paksha: हिंदू धर्म के लोगों के लिए पितृपक्ष का बहुत अधिक महत्व होता है। इस दिनों वे अपने पितरों की मुक्ति और उन्हें ऊर्जा देने के लिए विधि-विधान से श्राद्ध कर्म करते हैं।

2 min read
Google source verification
pitru_paksha_mela.jpg

हिंदू धर्म के लोगों के लिए पितृपक्ष ( pitru paksha ) का बहुत अधिक महत्व होता है। इस दिनों वे अपने पितरों की मुक्ति और उन्हें ऊर्जा देने के लिए विधि-विधान से श्राद्ध कर्म करते हैं। बिहार के गया में पितृ पक्ष मेले का आयोजन हर साल की तरह इस बार भी किया जा रहा है। इसको लेकर लगभग सभी तरह की तैयारियां कर ली गई है।

दरअसल, 15 दिन तक चलने वाले पितृ पक्ष के दौरान गया में लाखों की संख्या पिंडदानी पहुंचते हैं। यहां आने वाले पिंडदानियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसको लेकर सरकार और स्थानीय प्रशासन जोर-शोर से तैयारी कर रहा है। इस वर्ष पितृ पक्ष मेला 12 से 28 सितंबर तक रहेगा। इस दौरान यहां देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा।

इस बार 67 हजार से अधिक पिंडदानियों के रहने की व्यवस्था

गया जिला प्रशासन ने इस बार मेले के दौरान 67 हजार से अधिक पिंडदानियों के रहने की व्यवस्था की है। इसके लिए सरकारी आवासों के साथ-साथ होटल, रेस्ट हाउस और पंडे के आवास शामिल है। गौरतलब है कि पिछले साल जिला प्रशासन से 16 हजार पिंडदानियों के रहने का इंतजाम किया था।

ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं जानकारी

यहां आने वाले श्रद्धालु ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति मोबाइल एप 'पिंडदान गया' और वेबसाइट 'पिंडदानगयाडॉटइन' से विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा यहां अना वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कॉल सेंटर भी बनाए गएं हैं ताकि किसी को भी परेशानी न हो।


बड़ी खबरें

View All

तीर्थ यात्रा

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग