23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक: फीस नहीं देने पर मासूम की पिटाई, हालत गंभीर

बड़े स्कूल से जुड़ा मामला होने के चलते पुलिस कार्यवाही में कर रही टालमटोल। 

2 min read
Google source verification

image

Sudhanshu Trivedi

Oct 24, 2016

Abhay Mishra

Abhay Mishra

पीलीभीत. पीलीभीत के एक शिक्षण संस्थान से अमानवीय कृत्य की खबर आ रही है। यहां एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में छात्र की बुरी तरह पिटाई की गयी। मामला मात्र फीस का था। पिता को उनका बेटा बेहोशी की हालत में स्कूल के बरामदे में मिला जिसके बाद पिता ने थाने में तहरीर दी। फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है और वो बहुत भयभीत है। पुलिस मामला बड़े स्कूल का होने की वजह से कार्यवाही करने में टालमटोल कर रही है।

एडवांस में फीस देने में असमर्थता जताई थी
पीलीभीत के पूरनपुर का सबसे बडा शिक्षण संस्थान भसीन इन्टरनेशल पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा तीन के छात्र अभय मिश्रा की शिक्षक व स्कूल प्रबंधन ने तरह पिटाई की है। बच्चा बुरी तरह जख्मी है और डरा-सहमा हुआ है। छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि स्कूल प्रबंधन की एडवांस फीस की मांग उसके परिजन पूरी नहीं कर पाए। पिता रूपकिशोर ने बताया कि बीते दिन उसे स्कूल प्रबंधन ने बुलाया जब वो पहुंचा तो स्कूल के प्रबंधन ने उनसे एडवांस फीस की मांग की।

स्कूल प्रबंधन की पिटाई से बच्चा बेहोश
जब उसने बताया कि वो अभी मांग पूरी नहीं कर सकता तो प्रबंधन ने कहा कि अपने बच्चे को यहां से ले जाईये। जब वो बच्चे को लेने पहुंचे तो देखा कि अपना बेटा बेहोश पड़ा है। जब उन्हें पता चला कि उनके बेटे की बुरी तरह से पिटाई की गयी है जिसके बाद उसकी हालत बिगडी तो वो थाना पुलिस को शिकायत करने पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने टालमटोल करके टरका दिया। बाद में पिता ने अपने बच्चे का इलाज सरकारी अस्पताल में कराया है और उसका इलाज चल रहा है।

शिक्षा के मंदिर में पैसों का खेल
पीड़ित पिता रुपकिशोर का कहना है कि ऐसा अमानवीय कृत्य शिक्षण संस्थान में हुआ है। घटना को देख कर ऐसा लगता है कि मानो प्राईवेट संस्थान शिक्षण कार्य के लिये नहीं बल्कि एक धंधे के रूप में चलाये जा रहे हैं। मंदिर कहलाए जाने वाले शिक्षण संस्थान अब पैसों के पुजारी बन गए हैं। उधर, इस मामले में सीओ पुरनपुर जगतराम जोशी का कहना है कि पीड़ित रुपकिशोर की तहरीर मिली है, जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

देखें वीडियो:—

ये भी पढ़ें

image