
21 Trinamool leaders still in touch with me, claims BJP’s Mithun Chakraborty (File Pic)
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। यहाँ बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक बार फिर अपने दावे से पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने दावा किया है कि TMC के 21 विधायक अभी भी उनके संपर्क में हैं।
कोलकाता में बीजेपी ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “21 टीएमसी विधायक अभी भी मेरे संपर्क में हैं, मैंने ये बात पहले भी कही थी और फिर से मैं कह रहा हूं, मैं अपनी बात कायम हूँ। बस सही समय का इंतजार करिए।"
बीजेपी नेता ने कहा, "मुझे पता है पार्टी में कुछ आपत्तियां हैं, कई लोगों ने कहा कि वो इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।। मैंने कहा है कि मैं वही गलती नहीं दोहराऊँगा।"
मिथुन चक्रवर्ती शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शहर भर के नेताओ के साथ एक बैठक के लिए कोलकाता में थे। इसी दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने ये दावा दोहराया। जब उनसे विधायकों की संख्या को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं आपको सटीक संख्या नहीं बताऊँगा, लेकिन ये कह सकता हूँ कि संख्या 21 से कम नहीं है।"
इसके बाद जब मिथुन से ED के दुरुपयोग को लेकर ममता बनर्जी के दावे को लेकर सवाल किया गया। ममता बनर्जी ने दावा किया था कि सीबीआई और ED का दुरुपयोग किया जा रहा है लेकिन इसके पीछे पीएम मोदी नहीं है। इसपर उन्होंने कहा कि "मुझे भी लगता है कि वो सही हैं। पीएम ऐसा नहीं कर रहे हैं। इसपर कोर्ट ने फैसला दिया है तो भला हम क्या कर सकते हैं?"
Updated on:
24 Sept 2022 06:54 pm
Published on:
24 Sept 2022 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
