
आप नेता आशुतोष ने हिटलर से की गुरु गोलवलकर की तुलना, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इस बार आशुतोष ने कहा है कि हिटलर से प्रभावित आरएसएस के दूसरे प्रमुख गुरु गोलवलकर के वंशज आज भारत पर शासन कर रहे हैं। दरअसल आप नेता आशुतोष ने सोशल मीडिया ट्वीटर पर जर्मनी के तानाशाह शासक हिटलर की एक फोटो पोस्ट की और उसके साथ लिखा कि आरएसएस के दूसरे प्रमुख माधव सदाशिव गोलवलकर हिटलर से प्रभावित थे। आशुतोष ने कहा कि आज गुरु गोलवलकर के वंशज देश की सत्ता में काबिज हैं और शासन कर रहे हैं।
लोगों ने आशुतोष के ट्वीट पर दी अपनी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि आप नेता आशुतोष अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि मिस्टर आशुतोष गोलवलकर वैकल्पिक राजनीति के निर्माता था। उन्होंने आईएनसी, कम्यूनिस्ट, सोशलिस्ट और दूसरे जाति आधारित गठबंधनों को हराने का काम किया है। तो वहीं एक दूसरे यूजर्स ने लिखा आशुतोष को जवाब देते हुए लिखा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस तो इन्ही धूरी राष्ट्र के साथ मिलकर लड़े थे बताओं क्या करें फिर। एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि कांग्रेस जैसी सोंच वाले लोगों ने आरएसएस को बदनाम करने के लिए कई तरह से चालें चली हैं। लेकिन यह आरएसएस के प्रति लोगों का प्यार है जिससे उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति को अपने कार्यक्रम में बुलाया है। एक यूजर्स ने तो आशुतोष से पूछ लिया कि क्या उन्हें मालूम है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने भी हिटलर से मदद ली थी। जबकि एक ओर यूजर्स ने लिखा कि बाला साहब ठाकरे भी हिटलर से प्रभावित थे। सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे आशुतोष को एक यूजर्स ने खरी-खरी सुनाते हुए लिखा कि 'आप’ के दूसरे प्रमुख आशुतोष केजरीवाल से प्रभावित हैं और अब वो दिल्ली पर शासन कर रहे हैं। तो वहीं एक यूजर्स ने आशुतोष के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा कि केजरीवाल इंस्पायर्ड है हिटलर से तभी मुख्य सचिव के साथ मार-पीट की जो आज तक किसी CM ने कभी नहीं किया। झूठ मत बोलो केजरीवाल का नाम हटा के गोलवलकर का नाम जोड़ दिया आप ने।
इससे पहले भी अपने ट्वीट के लिए ट्रोल हो चुके हैं आशुतोष
आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब आप नेता आशुतोष सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हैं। इससे पहले जब आप नेता आशुतोष ने मीडिया में दलितों की संख्या पूछ दी थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे। वहीं कुछ दिन पहले एक और मामले में सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए थे।
Published on:
05 Jun 2018 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
