
आप नेता संदीप पाठक
भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी के UCC पर दिए बयान के बाद देश में खलबली मच गई है। राजनीतिक पार्टियों के नेता यूसीसी का विरोध कर रहे है। पर आज आम आदमी पार्टी ने समान नागरिक संहिता को समर्थन देकर सबको चौंका दिया। आम आदमी पार्टी ने कहा, आम आदमी पार्टी समान नागरिक संहिता का सैद्धांतिक समर्थन करती है। आम आदमी पार्टी के इस डायलाग से मोदी सरकार को बड़ा समर्थन मिला। उधर दारुल उलूम के अरशद मदनी ने कहा, मुसलमानों की धार्मिक आजदी छिनने की कोशिश की जा रही है। मुसलमान अपनी बात को लॉ कमीशन के आगे रखें। विधि आयोग ने जनता को एक नोटिस जारी कर समान नागरिक संहिता के संबंध में 14 जुलाई तक राय मांगी है।
आम सहमति से लागू हो यूसीसी - आप नेता संदीप पाठक
आप नेता संदीप पाठक ने आज कहा, हम सैद्धांतिक रूप से समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हैं क्योंकि अनुच्छेद 44 भी कहता है कि देश में यूसीसी होना चाहिए। इसलिए सभी धर्मों, राजनीतिक दलों और संगठनों से व्यापक विचार.विमर्श कर आम सहमति बनानी चाहिए।
यह भी पढ़े - यूसीसी मुद्दे पर ओवैसी बोले, भारत की विविधता को PM Modi समझते हैं एक समस्या
ला कमीशन में अपनी बात रखें मुसलमान - दारुल उलूम के अरशद मदनी
दारुल उलूम देवबंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहाकि, समान नागरिक संहिता मुसलमानों की धार्मिक आजदी छिनने की कोशिश है। मुसलमान ला कमीशन के सामने अपनी बात रखें। लॉ कमीशन पीएम मोदी के खिलाफ कैसे जाएगी। अरशद मदनी ने कहा, जब लॉ कमीशन ने लोगों से राय मांगी है, ऐसे वक्त पर प्रधानमंत्री मोदी ने ये बयान दिया। अब लॉ कमीशन इस मामले में क्या करेगा। अब मुसलमान इस मामले में क्या कर सकते हैं? अपनी राय देने के अलावा।
पीएम मोदी के बयान ने मचाई खलबली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में मंगलवार को समान नागरिक संहिता की जरूरत पर जोर दिया। जिसके बाद विपक्षी दलों से लेकर मुस्लिम संगठनों में भी खलबली मच गई है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आनन-फानन में देर रात इमर्जेंसी मीटिंग की।
यह भी पढ़े - यूसीसी लागू कर देंगे तो छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का क्या होगा, सीएम बघेल ने मोदी से पूछा सवाल
यूसीसी पर पीएम मोदी ने क्या कहा जानें ?
पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को दो कानूनों से नहीं चलाया जा सकता है। भाजपा विरोधी दलों ने मुसलमानों में समान नागरिक संहिता को लेकर भ्रम फैला रखा है। भाजपा कार्यकर्ता उनके पास तथ्यों के साथ जाएं और उन्हें समझाएं।
Updated on:
28 Jun 2023 04:01 pm
Published on:
28 Jun 2023 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
