22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधीर रंजन चौधरी का विवादित बयान- मोदी और शाह लोगों को गुमराह करने में हैं मास्टर

अमित शाह ( Amit Shah ) झूठ बोलकर लोगों को बरगला रहे हैं अब तो पीएम और एचएम ( Pm and Hm ) के बयान पर ध्‍यान देने की जरूरत है विवादित बयान के लिए निर्मला से माफी मांग चुके हैं अधीर ( Adhir )

2 min read
Google source verification
adhir ranjan chowdhury

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी।

नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ( Congress Leader Adhir Ranjan Chaudhary ) ने पीएम मोदी ( pm modi ) और गृहमंत्री आमित शाह ( HM Amit Shah ) को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून ( Citizenship Amendment Act ) का विरोध करते हुए पीएम मोदी और अमित शाह पर देश के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

पीएम और एचएम के खिलाफ अधीर रंजन का बयान

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ( Congress Leader Adhir Ranjan Chaudhary ) ने कहा कि मोदी जी ने जो बात कही उससे ऐसा लग रहा है जैसे कि उन्होंने राष्‍ट्रीय नागरिकता पंजीयन ( NRC ) के बारे में कभी नहीं सुना है। उनके गृह मंत्री ने संसद में कहा था कि NRC पूरे देश में लागू किया जाएगा।

अधीर रंजन ने कहा कि ये रामू और श्यामू क्या कहते हैं, क्या नहीं कहते हैं, इस पर हमको ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि ये लोगों को गुमराह करने के मास्टर हैं।

वीडियो: अधीर रंजन चौधरी ने मोदी और शाह पर साधा निशाना, कहा- दोनों गुमराह करने में हैं

अधीर पहले भी दे चुके हैं ऐसा बयान

बता दें कि पहले भी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ( Pm Modi and Hm Amit Shah ) लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता ने एक बार पीएम मोदी और एचएम शाह को घुसपैठिया तक बता दिया था।

एनआरसी को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान सबके लिए है। ये हिंदुस्तान किसी की जागीर है क्या? सबका समान अधिकार है। अमित शाह जी और नरेंद्र मोदी जी आप खुद बाहरी हैं। घर आपका गुजरात है, आ गए दिल्ली। इसलिए आपको वैघ और अवैध में अंतर ही समझ नहीं आता।

AAP नेता संजय सिंह दावा- AAP को मिलेगा प्रचंड बहुमत, केजरीवाल फिर बनेंगे दिल्ली के

सीतरमण पर दिए बयान पर मांगी थी माफी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ( Fm Nirmala Sitharaman ) खिलाफ भी संसद में विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने निर्मला सीतरमण को निर्बला कहा था। हालांकि बयान पर हंगामें के बाद उन्होंने माफी मांग ली थी।

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- संघ देश की 130 करोड़ जनता को हिंदू मानता है