18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CCA Protest: जुमे की नमाज के बाद जामिया इलाके में मेगा मार्च, समर्थन में राजीव चौक पर प्रदर्शन

दिल्ली-नोएडा कालिंदी कुंज बराज रास्ता बंद रहेगा मथुरा रोड भी दोपहर बाद ब्लॉक रहेगा डीएनडी और लिंक रोड अक्षरधाम वाला रोड खुला रहेगा

2 min read
Google source verification
caa_nrc.jpg

नई दिल्‍ली। देश भर में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर चल रहा आंदोलन थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। शुक्रवार को जामिया मिलिया इस्‍लामिया में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन होने की संभावना है। इसके मद्देनजर दिल्‍ली पुलिस ने पहले से ही धारा 144 लागू कर दी है। दिल्‍ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी और दक्षिण पूर्व दिल्‍ली में धारा 144 पर सख्‍ती से अमल करने को कहा है।

सीसीए और एनसीआर के खिलाफ प्रदर्शन की वजह से दिल्ली नोएडा कालिंदी कुंज बराज रास्ता बंद रहेगा। सरिता विहार से नोएडा आने वाला रास्ता भी आज बंद रहेगा। मथुरा रोड को भी पुलिस ब्लॉक कर रही है। इन सभी रूट पर गुजरने वाले वाहन डीएनडी और लिंक रोड अक्षरधाम वाली रोड से होकर गुजरेंगे -भारी जाम लगने की आशंका है। यह कदम जुमे की नमाज के बाद जामिया इलाके में बड़े प्रदर्शन की तैयारी है।

बता दें कि दिल्‍ली पुलिस ने जामिया इस्‍लामिया, जसोला विहार, शहीन बाग मेट्रो स्‍टेशन को भी बंद कर दिया गया है। दिल्‍ली मेट्रो ने ट्वीट कर कहा कि जामिया मिलिया इस्‍लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग मेट्रो स्‍टेशन में प्रवेश और निकासी बंद कर दिया गया है।

दिल्‍ली पुलिस ने यह कदम जुमे की नमाज के बाद जामिया और दो बजे बाद जामा मस्जिद इलाके में भीम आर्मी के प्रदर्शन के मद्देनजर उठाया है। भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर ने चलो जामा मस्जिद का नारा दिया है और जामिया के छात्रों ने भीम आर्मी को अपना समर्थन दिया है।

जामिया नगर इलाके के शाहीन बाग में प्रदर्शन को देखते हुए यातायात पुलिस ने नोएडा जाने वाले मथुरा रोड से कालिंदी कुंज मार्ग को बंद रखा है। दिल्‍ली पुलिस ने नोएडा जाने के लिए आश्रम और महारानी बाग की ओर से जाने की सलाह दी है।

इससे पहले गुरुवार को प्रदर्शन के चलते दिल्‍ली के 20 स्‍टेशनों को बंद किया गया था। इसके साथ ही कुछ घंटों के लिए कुछ इलाकों में मोबाइल सेवाएं भी बंद कर दी गई थी। जामिया मिलिया इस्‍लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग, मुनिरका, लालाकिला, जामा मस्जिद कश्‍मीरी गेट, चांदनी चौक, विश्‍वविद्यालय, बाराखंबा रोड, पटेल चौक, लोक कल्‍याण मार्ग, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, वसंत विहार, मंडी हाउस, आईटीओ, राजीव चौक, प्रगति मैदान और खान मार्केट मेट्रो स्‍टेशन को कल बंद रखा गया था।