प्रो. रामगोपाल के भाई बोले-मुलायम की याददाश्त कम होने से हुई समस्या
समाजवादी पार्टी के शिखरपुरुष मुलायम सिंह यादव के घर पर सन्नाटा पसरा है। परिवार के कुछ बुजुर्ग व महिलाएं घर पर हैं, किन्तु सभी मौन साधे हैं। मुलायम से छोटे और प्रो.रामगोपाल के बड़े भाई रामदास यादव घर के बगल में बने तालाब की मुंडेर पर गांव के कुछ लोगों के साथ बैठे हैं। घर में चल रहे घमासान की चर्चा पर वे कहते हैं, किसे अच्छा लगता है यह सब। फिर बोले, मैं गया था नेताजी के पास... वे भी दुखी थे। मुझसे कहा, मास्साब (रामगोपाल) को डांटौ, वे हमाओ फोन नाई उठाय रहे। वे इस पूरे विवाद को बेवजह बताते हुए कहते हैं, मुलायम सिंह यादव की याददाश्त कम होने से ही पूरी समस्या पैदा हुई है। रामदास यादव ने बचपन मुलायम के साथ बिताया है।
चुनाव आयोग ने 9 जनवरी तक मांगा हलफनामा
चुनाव चिन्ह की लड़ाई को लेकर चुनाव आयोग ने सपा की साइकिल पर दावा ठोक रहे दोनों गुटों से अपना बहुमत साबित करने के लिए समर्थन देने वाले विधायकों, पार्षदों के 9 जनवरी तक हलफनामा मांगा है।
अमर सिंह और शिवपाल की विदाई की तैयारी
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अमर सिंह पार्टी से इस्तीफा देने को तैयार हैं और शिवपाल भी यूपी सपा प्रदेश अध्यक्ष पद छोडऩे को तैयार हैं। यही नहीं अखिलेश के लिए शिवपाल अपनी सीट जसवंत नगर सीट छोडऩे को तैयार हैं, लेकिन मुलायम सिंह अड़े हुए हैं।
मैं नाउम्मीद नहीं: आजम खान
आजम खान सुलह की कोशिशों में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं नाउम्मीद नहीं हूं। यह सब क्यों हुआ किसी से छिपा नहीं है, लेकिन कुछ लोग नहीं चाहते कि दोनों साथ आएं।
लोग चाहते हैं सपा की सरकार बने: अखिलेश
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने यह मन बना लिया है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बने। उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी कहा कि 'जब चुनावी तारीख आ जाएं तो समझ लो ‘लड़ाई’ शुरू हो गई और मैं चाहता हूं कि प्रदेश की जनता एक बार फिर काम करने वालों को वोट दें।