25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर सीट से भरा नामांकन

अमित शाह का रोड शो खत्म, कलेक्ट्रेट पहुंच भरा नामांकन। भाजपा अध्यक्ष गुजरात की गांधीनगर सीट से लड़ेंगे चुनाव। नामांकन से पहले 4 किलोमीटर तक किया रोड शो।

less than 1 minute read
Google source verification
news

fgfg

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर सीट से नामांकन भर दिया है। इससे पहले अमित शाह ने अपने संसदीय क्षेत्र में घाटलोडिया से गांधीनगर तक 4 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। रोड शो के बाद भाजपा अध्यक्ष गुजरात की गांधीनगर सीट से नामांकन भरने कलेक्ट्रेट पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली और गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे समेत कई दिग्गज मौजूद रहे।

आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात गांधीनगर सीट लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। गुजरात की यह सीट कई मायनों में काफी प्रतिष्ठित मानी जाती है। इसकी एक वजह यह भी है कि यहां से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के अलावा अभिनेता राजेश खन्ना व पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला समेत कई दिग्गज चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार भाजपा संसदीय बोर्ड ने लालकृष्ण आडवाणी का टिकट काटकर अमित शाह को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। यहां खास बात यह भी है कि यह अमित शाह का पहला लोकसभा चुनाव होगा।