
Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार लगातार दिल्ली सरकार के काम में अड़ंगा लगा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी को सिर्फ वो ही भ्रष्ट नजर आए और उनके दफ्तर पर सीबीआई रेड करवा दी गई।
प्रधानमंत्री का उससे भी मन नहीं भरा तो मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी, मतलब घोटाला शीला दीक्षित ने किया और एफआईआर हमारे खिलाफ। हमारी एसीबी थी लेकिन वो भी हमसे छीन ली। हम किसके पास जाकर एफआईआर करवाते? उधर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्विट के जरिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। कपिल शर्मा ने ट्विट किया, कल रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीधे उप राज्यपाल को और उन्होंने सीधे एसीबी चीफ मुकेश मीणा को मैसेज किया कि कपिल मिश्रा को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए क्योंकि उन्होंने शीला दीक्षित के घाटालों का पर्दाफाश किया था।
Published on:
28 Jun 2016 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
