scriptखाताधारक ने जैसे ही लिंक पर क्लीक किया खाते से गायब हो गए 85 हजार रुपए | As soon as the account holder clicked on the link, 85 thousand rupees | Patrika News
राजनीति

खाताधारक ने जैसे ही लिंक पर क्लीक किया खाते से गायब हो गए 85 हजार रुपए

शिकायत पर साइबर टीम की तत्परता से 45 हजार रुपए खाते में वापसी करवाई

May 18, 2022 / 11:23 pm

अजय पालीवाल

खाताधारक ने जैसे ही लिंक पर क्लीक किया खाते से गायब हो गए 85 हजार रुपए

खाताधारक ने जैसे ही लिंक पर क्लीक किया खाते से गायब हो गए 85 हजार रुपए

शिकायत पर साइबर टीम की तत्परता से 45 हजार रुपए खाते में वापसी करवाई
बड़वानी. सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के बीच ऑनलाइन फ्राडिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में जिले के पानसेमल निवासी युवक को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन लगाकर रिश्तेदार बताया और पेमेंट रिक्वेस्ट लिंक भेजी। खाता धारक ने जैसे ही लिंक ओपन की, उसके खाते से 85 हजार रुपए गायब हो गए।
साइबर सेल प्रभारी रितेश खत्री ने बताया कि पानसेमल निवासी युवक पंकज साल्वी के अनुसार उसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन लगाकर उसका रिश्तेदार बताया और पेमेंट रिक्वेस्ट लिंक भेजी। खाताधारक ने लिंक खोली तो उसके खाते से 85 हजार रुपए अनावेदक ने निकाल लिए। इसके बाद साइबर सेल टीम ने उक्त ट्रांजेक्शन का अवलोकन करने पर पाया कि उक्त राशि यूपीआई के माध्यम से पे यू को हस्तांतरित हुई है। साइबर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित मर्चंेट को सूचित कर जानकारी मांगी और पाया कि उक्त राशि एक ऑनलाइन गेम कंपनी को हुआ है। टीम ने रात्रि 11 बजे कंपनी को सूचित किया और 45 हजार रुपए का हस्तांतरण रुकवाकर आवेदक के खाते में वापस करवाई। वहीं शेष राशि के लिए हस्तांतरण की जांच की जा रही है। कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी सहित प्रधान आरक्षक योगेश पाटिल, आरक्षक मडिया डावर, अरुण मुजाल्दे, विशाल दासौंदी, अर्जुन नरगावे शामिल थे।
साइबर टीम प्रभारी ने आमजन से आह्वान किया कि ऑनलाइन पेमेंट एप का उपयोग करते समय सावधानी बरते। किसी अनजान को पिन नंबर या ओटीपी नंबर नहीं बताए या शेयर नहीं करे। अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन सामग्री खरीदी नहीं करें और नाही रुपए भेजे। कैशबेक या लॉटरी के लालच में ना आए। फ्राड होने पर तत्काल पुलिस हेल्प लाइन नंबर 7049101016 व 7000028967 पर सूचित करें।

Home / Political / खाताधारक ने जैसे ही लिंक पर क्लीक किया खाते से गायब हो गए 85 हजार रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो