Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में आज भजनलाल सरकार का मंत्रीमंडल विस्तार हुआ, इसमें 22 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, सबसे पहले सवाईमाधोपुर से विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने आज मंत्री पद की शपथ ली, इसके बाद, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, बाबूलाल खराड़ी, रामगंज मंडी से विधायक मदन दिलावर, जोराराम कुमावत, बीकानेर के लूणकरणसर सीट से विधायक सुमित गोदारा ने भी शपथ ली। अलवर से चुनाव जीते संजय शर्मा ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद के लिए पद और गोपनीयता की शपथ ली। बड़ी सादड़ी विधायक गौतम कुमार दक ने स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री पद के लिए पद और गोपनीयता की शपथ ली। श्रीमाधोपुर से विधायक 65 वर्ष के झाभर सिंह खर्रा ने स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री पद के लिए पद और गोपनीयता की शपथ ली, ये जाट समाज से आते हैं।
विधायक बनने से पहले ही मिली जिम्मेदारी
श्रीकरणपुर से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री के पद लिए पद और गोपनीयता की शपथ ली, इन्हें विधायक बनने से पहले ही बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है, इस सीट पर 5 जनवरी को चुनाव होगा ।
विधायक ओटाराम देवासी को मिला राज्यमंत्री का दर्जा
कोटा के सांगोद से विधायक हीरालाल नागर ने स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री के पद लिए पद और गोपनीयता की शपथ ली, वहीं सिरोही विधायक ओटाराम देवासी को राज्यमंत्री का दर्जा मिला, इन्होंने भी आज शपथ ली। नागौर के जायल से विधायक डॉ मंजू बाघमार ने राज्यमंत्री पद के लिए पद और गोपनीयता की शपथ ली, नावां से विधायक विजय सिंह चौधरी ने राज्यमंत्री पद के लिए पद और गोपनीयता की शपथ ली, 54 वर्ष के विजय जाट समाज के नेता हैं । गुढामालानी से विधायक, के.के. विश्नोई ने राज्यमंत्री पद के लिए पद और गोपनीयता की शपथ ली, ये पहली बार विधायक का चुनाव जीत कर आए हैं। नगर सीट से विधायक गुर्जर नेता जवाहर सिंह बेढम ने राज्यमंत्री पद के लिए पद और गोपनीयता की शपथ ली।
Published on:
30 Dec 2023 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
