
नीतीश कुमार को मनाने बिहार जाएंगे अमित शाह, 12 जुलाई को होगी मुलाकात
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले एनडीए में सीटों के लिए मची रार बढ़ती ही जा रही है। हर सहयोगी दल ज्यादा से ज्यादा सीटों के लिए बीजेपी पर दबाव बना रहा है। बिहार में भी जेडीयू लगातार दबाव बना रही है। इसी रार को खत्म करने की नियत से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 12 जुलाई को जेडीयू प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने खुद बिहार जा रहे हैं।
एक दिन में दो बार होगी मुलाकात
बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बताया कि गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष बिहार दौरे पर आ रहे हैं। शाह इस दौरान नीतीश कुमार से दो बार मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि शाह और नीतीश की पहली मुलाकात सुबह नाश्ते पर होगी जबकि दूसरी रात को सीएम हाउस पर होने वाले आधिकारिक डिनर पर। राजनीतिक जानकारों के अनुसार इस मुलाकात में एनडीए से नाराज रहे नीतीश को शाह मनाने की कोशिश करेंगे।
एनडीए छोड़ने का सवाल ही नहीं: नीतीश कुमार
पिछले दिनों नीतीश नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ किसी भी प्रकार के मतभेद से इनकार किया। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार सही तरीके से चल रही है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी पार्टियां अपना विस्तार चाहती हैं इसलिए जद (यू) भी अपने विस्तार में लगा है, लेकिन बिहार के बाहर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को छोड़कर किसी और गठबंधन में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता।
सीट बंटवारे पर बोले सीएम
पटना में लोक संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि इसे लेकर कोई 'डेडलाइन' नहीं है। हमें भी कोई हड़बड़ी नहीं है। समय आने पर तय कर लिया जाएगा।
25 सीटों पर अड़ी है जेडीयू
राजनीतिक जानकारों के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव में जेडीयू यहां 25 लोकसभा सीटें हासिल करना चाहती है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बिहार में 40 में 22 सीटों पर सफलता हासिल की थी। लेकिन इस बार जनता दल यू खुद को 25 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी 7 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
Published on:
10 Jul 2018 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
