
मुजफ्फरपुर के मिनापुर में पप्पू यादव का मंच गिरा।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण की तैयारियों को लेकर चुनावी घमासान चरम पर है। इस बीच जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव शनिवार को मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा में जिस मंच से पार्टी के प्रत्याशी को संबोधित कर रहे थे वो गिर गया। इस घटना में पप्पू यादव का हाथ टूट गया। उन्हें इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से पटना ले जाया गया।
कुछ लोगों को आई मामूली चोटें
मिनापुर में जाप के नेता पप्पू यादव ने जैसे ही भाषण देना शुरू किया वैसे ही मंच टूटकर गिर गया। इस घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। मंच टूटते ही अफरातफरी मच गई।
भार ज्यादा होने से टूटा मंच
दरअसल, शनिवार को मिनापुर में जाप पार्टी के प्रत्याशी ने जनसभा आयोजित की थी। जनसभा को संबोधित करने के लिए जब पप्पू यादव स्टेज पर चढ़े तो उनके साथ कई अन्य नेता और कार्यकर्ता भी उस पर खड़े हो गए। मंच पर अचानक ज्यादा भार पड़ने की वजह से वह टूट गया। मंच टूटते ही सभी नीचे गिर गए। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। लेकिन पप्पू यादव की सभा नहीं हो पाई।
Updated on:
31 Oct 2020 04:03 pm
Published on:
31 Oct 2020 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
