7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार चुनाव परिणाम: NDA के जीत के लिए BJP leader Bhupender Yadav ने PM Modi को कहा ‘धन्यवाद’

बिहार चुनाव में एनडीए को मिले स्पष्ट बहुमत के बाद भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता भुपेंद्र यादव ने जीत का श्रेय पार्टी अध्यक्ष जेपी नडडा और प्रधानमंत्री मोदी को दिया है

less than 1 minute read
Google source verification
ffffffff.png

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले स्पष्ट बहुमत के बाद भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता भुपेंद्र यादव ने जीत का श्रेय पार्टी अध्यक्ष जेपी नडडा और प्रधानमंत्री मोदी को दिया है। भाजपा ने कहा कि बिहार में एक फिर एनडीए ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे पार्टी अध्यक्ष जेपी नडडा को धन्यवाद देना चाहते हैं।

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के साथ ही राजनीतिक दलों में बयानबाजी और आरोप—प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। चुनाव में भाजपा और एनडीए को मिली बढ़त पर राष्ट्रीय जनता दल ने भाजपा और जेडीयू पर चीटिंग और ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। वहीं, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आरजेडी के आरोपों पर पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं क्योंकि NDA तथा RJD के बीच इतना अंतर है कि इसमें अब कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इनका(RJD)एक ही एजेंडा है जीते तो ठीक और अगर नहीं जीते तो चीटिंग का आरोप लगाते हैं।