
एनडीए से नीतीश कुमार तो महागठबंधन से तेजस्वी प्रबल दावेदार।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती आज सुबह 8 बजे से होगी। अहम सवाल यह है कि बिहार का ताज इस बार किसके सिर सजेगा।एनडीए ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया है तो महागठबंधन की ओर से आरजेडी प्रमुख और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव का इस पद पर दावा है। तीनों चरण का मतदान संपन्न होने के बाद जो एग्जिट पोल जारी हुए थे, उसमें महागठबंधन की जीत का पूर्वानुमान है।
पहला रुझान 8.30 तक आने की उम्मीद
चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि ईवीएम से एक राउंड की गणना करने में 15 से 20 मिनट का समय लगेगा। इस हिसाब से पहला रुझान सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक आने की उम्मीद है।
बता दें कि बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए मतदान हुआ है। बहुमत का आंकड़ा 122 है। एनडीए और महागठबंधन के बीच मुख्य मुकाबाल है। इस समय सभी यह जानने चाहते हैं जेडीयू, आरजेडी और बीजेपी में किसका प्रदर्शन सबसे बेहतर रहेगा।
Updated on:
10 Nov 2020 06:44 am
Published on:
10 Nov 2020 06:37 am
