
मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा का चाक-चौबंद ।
नई दिल्ली। आज बिहार को नया जनादेश मिलने वाला है। इसको लेकर कुछ देर में मतों की गणना शुरू होने वाली है। वोटों की गिनती के साथ ही प्रत्याशियों की जीत-हार का रुझान आने का सिलसिला भी तेज हो जाएगा। इस बीच मतगणना केंद्रों पर शांति बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश जारी कर सुरक्षा एजेंसियों और बिहार पुलिस को सतर्क रहने को कहा है।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त एचआर श्रीनिवास कहा है कि मतगणना के कार्य को बाधारहित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 55 मतदान केंद्रों पर 78 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें 59 कंपनियों की जिम्मेदारी कानून व्यवस्था को बनाए रखने तो 19 कंपनियों के जवाबदेही स्ट्रॉंगरूम के सुरक्षा की है। सुरक्षा के लिहाज से सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा तैनात अर्धसैनिक बलों व बिहार पुलिस के जवानों कानून व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया गया है।
Updated on:
10 Nov 2020 08:09 am
Published on:
10 Nov 2020 07:57 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
