24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Chunav : अंतिम चरण की 78 सीटों पर वोटिंग शुरू, 1204 प्रत्याशी मैदान में

अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू। सभी दलों के 1204 प्रत्याशी मैदान में ।

less than 1 minute read
Google source verification
voting

अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण की 78 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में सभी दलों के 1204 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान के साथ ही सभी का सियासी तकदीर ईवीएम में कैद हो जाएगा। इस चरण में जनता दल यूनाइटेड के सांसद बैद्यनाथ महतो के निधन के बाद वाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।

आज 2.34 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 2.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अंतिम चरण के चुनाव में पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली तथा समस्तीपुर जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह से जारी है। इस चरण में कुल 1,204 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 110 महिलाएं हैं। गायाघाट में सबसे अधिक 31 प्रत्याशी हैं। वहीं ढाका, त्रिवेणीगंज, जोकीहाट और बहादुरगंज में सबसे कम प्रत्याशी 9 मैदान में हैं।