
बिहार की जनता विकास चाहती है।
नई दिल्ली। जेडीयू को कम सीटें मिलने के सवाल पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने जवाब में कहा कि बिहार में एनडीए दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कम सीटों का कोई सवाल ही नहीं है। बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी पार्टी मिलकर सरकार बनाएंगे।
बिहार की जनता विकास चाहती है
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार के लोग आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जंगलराज को भूले नहीं हैं। प्रदेश के लोगों को अराजकता और अंधकार का वो दौर आज भी डराता है। इसके उलट लोग नीतीश कुमार के सुशासन को याद करते हैं। बिहार की जनता विकास चाहती है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार चरम पर है। पक्ष और विपक्ष के बीच आरोपों और प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है। पहले चरण के बाद दूसरे चरण में सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है।
Updated on:
31 Oct 2020 11:04 pm
Published on:
31 Oct 2020 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
