20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Chunav : जेपी नड्डा का दावा – बिहार में एनडीए बनाएगी दो-तिहाई बहुमत से सरकार

कम सीटें मिलने का कोई सवाल ही नहीं है। बिहार की जनता विकास चाहती है। नीतीश कुमार को लोग सुशासन के लिए याद करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
jp nadda

बिहार की जनता विकास चाहती है।

नई दिल्ली। जेडीयू को कम सीटें मिलने के सवाल पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने जवाब में कहा कि बिहार में एनडीए दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कम सीटों का कोई सवाल ही नहीं है। बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी पार्टी मिलकर सरकार बनाएंगे।

बिहार की जनता विकास चाहती है

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार के लोग आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जंगलराज को भूले नहीं हैं। प्रदेश के लोगों को अराजकता और अंधकार का वो दौर आज भी डराता है। इसके उलट लोग नीतीश कुमार के सुशासन को याद करते हैं। बिहार की जनता विकास चाहती है।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार चरम पर है। पक्ष और विपक्ष के बीच आरोपों और प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है। पहले चरण के बाद दूसरे चरण में सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है।