
नई दिल्ली। आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ( Tej Pratap Yadav )
एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। तेज प्रताप यादव सावन में शिव भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। शिव का रूप धारण किए तेज प्र
सावन में धरा शिव का रूप
बता दें कि सोमवार को सावन का पहला सोमवार था। सावन के पहले सोमवार को उन्होंने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। उससे जुड़ी फोटो और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते दिख रहे हैं। इस दौरान वे अपने पूरे शरीर पर सफेद धोती लपेटे हुए हैं और पूरे शरीर में भस्म लगाया है।
View this post on InstagramA post shared by Tej Pratap Yadav (@tejpratapyadavrjd) on
पिछली बार भी बने थे शिव
तेज प्रताप यादव का यह रूप कोई नया नहीं है। कभी वह भगवान कृष्ण का रूप धरते हैं तो कभी शंकर का। बता दें कि पिछली बार भी सावन के महीने में तेजप्रताप ( RJD Leader Tej Pratap Yadav ) शिव भक्ति में डूबे नजर आए थे। उस समय वह सावन के महीने में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम गए थे। वहां जाने से पहले उन्होंने पटना के शिवालय में पूजा-अर्चना की थी।
उस दौरान भी वह भगवान शंकर की वेशभूषा में नजर आए थे। उनकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुए थे।
कृष्ण बने तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav Video ) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक बार उन्होंने भगवान कृष्ण का रूप धारण किया था। सिर पर मुकुट और बासुरी बजाते उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खुब वयारल हुई थी। इससे पहले वह मथुरा गए थे। वहां तेज प्रताप कृष्ण भक्ति में डूबे नजर आए थे।
लुक को लेकर अक्सर चर्चा में
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav Viral Video ) अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनका लुक मौसम के हिसाब से बदलाता रहता है। जितना वह वेशभूषा को लेकर सुर्खियों में रहते हैं उतना राजनीतिक गतिविधियों को लेकर नहीं।
Updated on:
23 Jul 2019 08:34 pm
Published on:
23 Jul 2019 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
