20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फजीहत से बचने के लिए बीजेपी ने सांसदों को दिए निर्देश, कुछ भी खाना पर कैमरे में न आना

बीजेपी ने सभी सांसदों को ये निर्देश जारी कर दिए हैं कि पब्लिस प्लेस में कुछ भी खाते समय फोटों खिंचाने से बचें।

2 min read
Google source verification
BJP advisory

BJP advisory

नई दिल्ली। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के सभी सांसद एक दिन का उपवास रखेंगे। पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं का ये उपवास विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन में कामकाज ठप रहने के खिलाफ होगा। उपवास से पहले बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि भले ही उपवास से पहले छोले-भटूरे खाए, लेकिन किसी कैमरे में कैद न हो। बीजेपी की तरफ से ऐसा इसलिए कहा गया है, ताकि कांग्रेस की तरह उपवास के दौरान किसी भी तरह के उपहास से बचा जा सके।

छोले-भटूरे वाली फोटों पर हुई थी कांग्रेस की फजीहत
आपको बता दें कि दलितों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ने भी एक दिन का उपवास रखा था, जो कि विवादों में आ गया था और कांग्रेस पार्टी की खूब फजीहत हुई थी। दरअसल, कांग्रेस के नेताओं की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो सभी उपवास से पहले छोले-भटूरे खाते हुए नजर आ रहे थे। ऐसे किसी भी उपहास से बचने के लिए बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए कड़े नियम कायदे तय किए हैं, ताकि सामाजिक, राजनीतिक और संसद में विपक्ष के गतिरोध के खिलाफ होने वाले इस उपवास कार्यक्रम में किसी भी तरह की शर्मिंदगी से बचा जा सके।

बजट सत्र बर्बाद होने के खिलाफ होगा मोदी का उपवास
आपको बता दें कि भाजपा का उपवास संसद का बजट सत्र बर्बाद होने के खिलाफ होगा। बीजेपी का आरोप है कि विपक्ष के चलते संसद का बजट सत्र पूरी बर्बाद हो गया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने पार्टी नेताओं को सार्वजनिक जगहों पर खाने से बचने या खाते हुए कैमरे की जद में आने से बचने की सलाह दी है।

इन कांग्रेसी नेताओं की छोले-भटूरे खाते हुए फोटो हुई वायरल
आपको याद दिला दें कि कांग्रेस के उपवास से पहले अजय माकन, अरविंदर सिंह लवली, हारुन युसुफ के पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के सोमवार के उपवास में साथ बैठने से पहले छोले भटूरे खाने की तस्वीर वायरल हो गई थी। इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस के उपवास को राजनीतिक तमाशा करार दिया।

आपको बता दें कि बजट सत्र के आखिरी दिन नरेंद्र मोदी ने इस उपवास की घोषणा की थी, जिसमें बीजेपी के सभी सांसद कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों की ओर से संसद में गतिरोध पैदा करने के खिलाफ एक दिन का उपवास रखेंगे। वहीं दिल्ली बीजेपी प्रेसिडेंट मनोज तिवारी ने 12 अप्रैल से आमरण अनशन की घोषणा की है।