26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धू के पाक दौरे से घिरी कांग्रेस, बीजेपी बोली- देश में समानान्तर सरकार चलाना चाह रहे राहुल गांधी

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हम राहुल गांधी से पूछना चाहते है कि आपके नेताओं को पाकिस्तान जाकर ऐसा क्या मिल जाता है, जो यहां नहीं मिलता।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Aug 21, 2018

Rahul Gandhi

सिद्धू के पाक दौरे से घिरी कांग्रेस, बीजेपी बोली- देश में समानान्तर सरकार चलाना चाह रहे राहुल गांधी

नई दिल्ली। पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान दौरे और पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने का विवाद अब गहराता जा रहा है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में समानान्तर सरकार नहीं चला सकती। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू प्रेस कॉफ्रेंस करके कहते है कि दो दिनों में पाकिस्तान ने मुझे वो दे दिया जो मुझे पूरी उम्र नहीं मिला हिन्दुस्तान में, हम राहुल गांधी से पूछना चाहते है कि आपके नेताओं को पाकिस्तान जाकर ऐसा क्या मिल जाता है। बीजेपी ने इसके साथ ही पूरे मामले पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से सफाई मांगी है ।

यह भी पढ़ें: सिद्धू से खुश पाकिस्तान: इमरान खान की पार्टी का ऑफर- आप कमाल हैं, यहीं से लड़िए चुनाव

'कांग्रेस के लिए हमारे सेना प्रमुख सड़के गुंड़े'

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला किया। पात्रा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह के सिद्धू के गले मिलने को गलत ठहराए जाने के बाद भी सिद्धू खुद इसे उचित ठहरा रहे है जो दुखद है । उन्होंने कहा कि जनरल बाजवा अनेक निर्दोष भारतीय नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार है। पाकिस्तान शांति प्रकिया को बाधित करता आया है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के पुराने बयान को कोट करते हुए कहा है कि कांग्रेस के लिए हमारे सेना प्रमुख सड़के गुंड़े हैं और पाकिस्तान के सेना प्रमुख सोणे द मुंड़े लगते हैं।

'देश में समानान्तर सरकार चलाना चाहती कांग्रेस'

कांग्रेस पर देश में समानान्तर सरकार चलाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को समझना चाहिए कि उनकी पार्टी सत्ता में नहीं है । वह समानान्तर सरकार नहीं चला सकते। विदेशों से संबंध रखने की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की है और इस संबंध में वह देशहित में निर्णय करती है । उन्होंने कहा कि सिद्धू एक मंत्री हैं और उन्हें अपनी तुलना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से करना पूरी तरह गलत है।

सिद्धू ने अपनी सफाई में कहा...
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये नवजोत ने कहा कि मेरी पाकिस्तान यात्रा आज चर्चा का विषय बानी हुई है लेकिन मैं आपको बता दूं यह किसी भी प्रकार से राजनीतिक यात्रा नहीं थी। इमरान से मेरी पुरानी दोस्ती है और यह बस एक मित्र का स्नेहभरा निमंत्रण था। इसके साथ ही सिद्धू ने पूर्व पीएम वाजपेयी और वर्तमान पीएम मोदी के उदाहरण भी दिए। कहा कि मैंने तो बस वही किया है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी पूर्व में कर चुके हैं। सिद्धू ने कहा कि मैं अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। लेकिन आपको याद होगा करगिल युद्ध के बाद उन्होंने भी परवेज मुशर्रफ से मुलाकात की थी। सिद्धू ने इसके साथ ही कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी भी बिना किसी बुलावे के नवाज शरीफ के पारिवारिक समारोह में जा चुके हैं।