13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा के मिल रहे हैं संकेत, बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

हरियाणा के मुख्यमंत्री करनाल सीट से आगे चल रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp_and_congress.jpeg

नई दिल्ली। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। हरियाणा एक ऐसा राज्य हैं, जहां पर शुरूआती रूझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि जब रूझान आने शुरू हुए थे तो बीजेपी ने तेजी से बढ़त बनाई थी, लेकिन काउंटिंग को एक घंटा बीते जाने के बाद तस्वीर कुछ बदलती नजर आ रही है।

बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

खबर लिखे जाने तक हरियाणा में 84 सीटों के रूझान आ चुके हैं, जिसमें से 37 पर बीजेपी आगे चल रही है और कांग्रेस पार्टी 33 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं दुष्यंत सिंह चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी 8 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं अन्य दल 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं। हरियाणा की मौजूदा स्थिति के तहत यहां त्रिशंकु विधानसभा के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में जेजेपी सरकार बनाने की चाबी साबित हो सकती है। हालांकि जेजेपी की तरफ से यही कहा गया है कि वो कांग्रेस या बीजेपी दोनों में किसी की भी तरफ जा सकती है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल सीट से आगे चल रहे हैं। वहीं कैथल सीट से कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला भी पीछे चल रहे हैं।