27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RS Election: भाजपा ने गुजरात और बंगाल में किया उम्मीदवारों का ऐलान, जानिए किसे, कहां से बनाया प्रत्याशी

RS Election: भाजपा ने आज राज्यसभा चुनाव के लिए 3 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया। पार्टी ने गुजरात से केसरीदेव सिंह झाला और बाबूभाई देसाई को टिकट दिया है। वहीं, पश्चिम बंगाल से अनंत महाराज को उम्मीदवार बनाया है।  

less than 1 minute read
Google source verification
 bjp-announces-candidates-from-gujarat-and-bengal-for-rajyasabha


गुजरात, पश्चिम बंगाल और गोवा में राज्यसभा के 10 सीटों पर चुनाव हो रहे है। भाजपा ने इनमें से गुजरात और पश्चिम बंगाल के कुल 4 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। हालांकि इन नामों के ऐलान से पहले ही विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर को भाजपा ने पहले से ही प्रत्याशी बना नामांकन करा दिया है। वहीं, बाकी 3 सीटों के लिए आज प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है।

किसे कहां से मिला टिकट?

बीजेपी ने गुजरात की 2 सीटों के लिए बाबूभाई देसाई और केशरीदेव सिंह झाला को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, बंगाल से राज्यसभा के लिए राजवंशी समुदाय के नेता व ग्रेटर कूचबिहार आंदोलन के प्रमुख अनंत महाराज को अपना उम्मीदवार घोषित किया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बयान जारी कर इसकी औपचारिक घोषणा की।


बंगाल से दलित को बनाया उम्मीदवार

पार्टी ने पश्चिम बंगाल से अनंत महाराज को उम्मीदवार बनाया है। वह एक राजबंशी समुदाय के नेता है। इसके साथ ही वह ग्रेटर कूच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन के प्रमुख हैं। अनंत राय महाराज बंगाल में वे अनुसूचित जाति (एससी) से आते हैं। इस समुदाय में उत्तरी बंगाल में लगभग 30 प्रतिशत मतदाता शामिल हैं, जो 54 विधानसभा सीटों पर अपनी पकड़ रखते हैं। अनंत महाराज लंबे समय से अलग ग्रेटर कूच बिहार राज्य की वकालत करते रहे हैं।

ये भी पढ़ें: इन राज्यों में जब्त होगी माफिया मुख्तार अंसारी की 200 करोड़ की काली कमाई, सच्चाई जानकर दंग रह जाएंगे आप!