
बीजेपी ने CWC को दिया नया नाम, पात्रा बोले- राजनीति की अंतिम स्थान खोज रही कांग्रेस
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की कार्यसमिति (CWC) को ‘करप्शन वाली कमेटी’ का नाम दिया है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज कांग्रेस की ‘करप्शन वाली कमेटी’ की पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसके बाद कहा गया कि कांग्रेस देश में एक बड़ा राजनीतिक अवसर देखती है। जहां यह फैसला किया गया है कि जनता के आशीर्वाद से विश्वास मत प्राप्त सरकार पर धावा बोला जाए।
अंतिम पंक्ति में जगह तलाश रही कांग्रेस: पात्रा
संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस एक ही अवसर देख रही है कि आम चुनाव में कैसे चौथा या पांचवां स्थान बचाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार पर प्रहार करना और उनको हराने की कोशिश करना, भले ही उसके लिए अपने अस्तित्व को ही समाप्त कर देना, ये कांग्रेस का एक मात्र लक्ष्य रहा है। कांग्रेस अब अंतिम पंक्ति में जगह तलाश रही है।
CWC में सरकार को घेरने के मुद्दों पर मंथन
देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। जिसमें अगामी लोकसभा चुनाव, 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव, राफेल डील, असम एनआरसी मसौदा, बैंकिंग घोटाला, बेरोजगारी समेत कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधा। सुरजेवाला ने कहा कि राफेल की कीमत , असम में एनआरसी मसौदे और बैंकिंग फर्जीवाड़े पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई है। कांग्रेस राफेल मुद्दे पर सरकार की साजिश को कामयाब नहीं होने देगी।
एनआरसी मसौदे को बताया बांटने वाला षड्यंत्र
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगर सरकार खुद को इस पर पाक साफ बता रही है तो राफेल की कीमत सरकार क्यों छुपा रही है। इस मुद्दे के लिए पीएम ने संसदीय कमेटी की अवहेलना की है। असम में एनआरसी के मसौदे पर बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार का बांटने वाला षड्यंत्र रच रही है। इससे देश बंटेगा। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद और शीला दीक्षित सहित पार्टी के वरिष्ठ के नेता शामिल हुए।
Published on:
04 Aug 2018 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
