25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा पर भारी पड़ गया पाटीदार आंदोलन, 2012 के मुकाबले प्रभावित इलाकों में हुआ सीटों का घाटा

पाटीदार आंदोलन के चलते भाजपा को पाटीदार प्रभावित इलाकों में काफी नुकसान हुआ है। 2012 के मुकाबले इन इलाकों में बीजेपी की सीटें कम हुई हैं।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Dec 18, 2017

Bjp loss Patidar Area

Bjp loss Patidar Area

अहमदाबाद:गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से बाजी मारती दिख रही है, लेकिन इस जीत के बाद भी कई फैक्टस ऐसे निकल कर सामने आ रहे हैं, जहां बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है। गुजरात विधानसभा चुनाव में पाटीदार समुदाय की सबसे ज्यादा वैल्यू थी। इस बार ये माना जा रहा था कि पाटीदार वोटबैंक ही गुजरात की राजनीति को तय करेगा। इस बीच जो जानकारी मिली वो ये है कि गुजरात में जिन सीटों पर पाटीदार समुदाय के लोग अधिक थे, वहां पर भारतीय जनता पार्टी को पिछले चुनाव के मुकाबले नुकसान होता दिख रहा है और इन सीटों पर कांग्रेस पार्टी को फायदा हुआ है।

पाटीदार सीटों का गणित
इस नक्शे के जरिए आप देख सकते हैं कि 2012 के चुनावी नतीजों के मुकाबले 2017 में अभी तक के रूझानों के मुताबिक, बीजेपी को पाटीदार सीटों पर नुकसान होता दिख रहा है। जहां एक तरफ 2012 के चुनाव में बीजेपी को पाटीदार प्रभावित इलाकों में 28 सीटें मिली थी तो वहीं कांग्रेस को 9 सीटें मिली थी, जबकि अन्य के खाते में 2 सीटें गई थी

अगर स्थिति 2017 की देखी जाए तो बीजेपी को पाटीदार प्रभावित इलाकों में नुकसान होता दिख रहा है। बीजेपी इस बार 22 सीटों पर आगे चल रही है, जबिक कांग्रेस की 16 सीटों पर बढ़त है। वहीं 1 अन्य के खाते में गई है। 2012 में भाजपा को

दलित प्रभावित इलाकों का हाल
पाटीदारों के अलावा दलित प्रभावित इलाकों में भी भाजपा को इस बार नुकसान हो रहा है। जहां एक तरफ 2012 में बीजेपी को यहां 15 सीटें और कांग्रेस को 5 सीटें मिली थी। तो वहीं 2017 में स्थिति उल्टी है, रूझानों में बीजेपी को 11 सीटें मिल रही है और कांग्रेस को 7 सीटें मिल रही है, जबकि इस बार अन्य के खाते में 2 सीटें गई है।

जाहिर है कि भाजपा को इस बार पाटीदार आंदोलन के चलते इन इलाकों में नुकसान उठाना पड़ा है। हार्दिक पटेल की अगुवाई में पाटीदार आंदोलन गुजरात में पिछले 2 साल से जारी है और हार्दिक पटेल ने इस आंदोलन के जरिए बीजेपी के वोटबैंक में सेंध मारी है।

क्षेत्रवार सभी सीटों की स्थिति (रुझान)

सौराष्ट्र-कच्छ (54) : कांग्रेस 29, बीजेपी 23, अन्य 2 पर आगे
उत्तर गुजरात (32) : कांग्रेस 12, बीजेपी 18, अन्य 2 पर आगे
मध्य गुजरात (63) : बीजेपी 40, कांग्रेस 21, अन्य -2 पर आगे
दक्षिण गुजरात (33) : बीजेपी 24, कांग्रेस 8 पर आगे