26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर पर बढ़ते दबाव के बीच आरएसएस प्रमुख से रात दो बजे मिले अमित शाह, एक घंटे चला मंथन

राम मंदिर पर बढ़ते दबाव के बीच आरएसएस प्रमुख से रात दो बजे मिले अमित शाह, एक घंटे चला मंथन

less than 1 minute read
Google source verification
bjp rss

राम मंदिर पर बढ़ते दबाव के बीच आरएसएस प्रमुख से रात दो बजे मिले अमित शाह, एक घंटे चला मंथन

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर विवाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की ओर से अगले साल तक टाल दिए जाने के बाद देशभर में सियासी घमासान शुरू हो गया है। इस मुद्दे भाजपा लगातार घिरती नजर आ रही है। उधर..स्वंय सेव संघ और विश्व हिंदू परिषद ने भी राम मंदिर के लिए सरकार से अध्यादेश लाने की मांग कर डाली है। यही वजह रही कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से गुरुवार देर रात मुलाकात की है।


दरअसल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की तीन दिनों तक ठाणे के भयंदर में चलने वाली बैठक का शुक्रवार को आखिरी दिन है। संघ ने इस बैठक में राष्ट्रीय, सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर मंथन किया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को रात दो बजे मुंबई के रामभाऊ महालगी प्रबोधनी में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। चर्चा का केंद्र राम मंदिर और लोकसभा चुनाव ही रहा।
भागवत और शाह के बीच यह मुलाकात करीब एक घंटे से ज्यादा चलने की खबर है। आपको बता दें कि संघ प्रमुख ने विजयदशमी से एक दिन पहले अपने संबोधन में अयोध्या में मंदिर निर्माण का फिर से आह्वान किया था। उन्होंने सरकार से यह भी कहा कि जरूरत हो तो इसके लिए कानून लाया जाए। उधर, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी इस मुद्दे को लेकर खुलकर बयान दे रहे हैं।


शाह भी चाहते हैं राम मंदिर का हो निर्माण
आपको बता दें कि पिछले महीने अमित शाह ने कहा था कि उनकी इच्छा है कि राम मंदिर का निर्माण 2019 से शुरू जाए। हाल में उन्होंने कहा कि विवादित जमीन के मालिकाना हक के बारे में फैसला करते हुए इस बात को किनारे नहीं किया जा सकता कि भगवान राम के जन्मस्थल पर स्थित उनके मंदिर को गिराया गया है।