
AAP के धरने पर मनोज तिवारी का तंज, दिल्ली में नाटक कर रहे हैं केजरीवाल
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के धरना पॉलिटिक्स पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जमकर निशाना साधा है। मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की सरकार दिल्ली के लोगों का दुश्मन बनी है। साढ़े तीन साल में दिल्ली के लोग सबसे ज्यादा परेशान हुए हैं। और मुख्यमंत्री नाटक कर रहे हैं । रविवार को आयोजित नीति आयोग की बैठक में केजरीवाल के शामिल नहीं होने पर भी मनोज तिवारी ने सवाल खड़े किए। तिवारी ने कहा कि केजरीवाल पीएम के पास बैठक में क्यों नहीं गए ।दिल्ली में पानी, गंदगी, बिजली और शिक्षा की व्यवस्ता दुरस्त हो। इससे दो दिन पहले मनोज तिवारी ने धरने पर बैठे अरविंद केजरीवाल के लिए गाना गाकर तंज कसा था। तिवारी ने गाने के जरिए आप की सरकार पर हमला बोला था।
पीएम आवास पर प्रदर्शन
गौरतलब है कि पिछले 7 दिनों से उपराज्यपाल के घर पर धरने में बैठे केजरीवाल और उनके तीन मंत्री के समर्थन में रविवार को आप नेताओं ने पीएम मोदी के घर 7 लोक कल्याण मार्ग का घेराव करने के लिए इकट्ठे हो गए हैं। आप नेताओं के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के पांच मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। सीएम केजरीवाल और पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में आईएएस अधिकारियों के अघोषित हड़ताल को खत्म करवाने के लिए पीएम आवास तक प्रदर्शन कर रहे हैं। केजरीवाल का आरोप है कि राजधानी में आईएएस अधिकारी हड़ताल पर हैं और उपराज्यपाल इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
दिल्ली में अधिकारी कर रहे हैं काम
वहीं IAS एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के IAS अधिकारी की हड़ताल वाले बयान पर भी पलटवार किया है।रविवार को IAS एसोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली के अधिकारी हड़ताल पर नहीं बल्कि सभी अफसर काम कर रहे हैं। हर विभाग में सुचारु ढंग से काम चल रहा है। हमारा किसी राजनीतिक दल से वास्ता नहीं है। अफसरों की हड़ताल की खबर बेबुनियाद है। दिल्ली में IAS अधिकारी के बारे में भ्रामक और गलत जानकारियां फैलाई जा रही है। 20 मार्च के बाद से एक भी फाइलें नहीं आईं ।
Published on:
17 Jun 2018 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
