12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी हाईकमान का निर्देश, प्रदेशों में जल्द हों संगठनात्मक चुनाव

BJP राज्य संगठन में होने जा रहा बड़ा बदलाव आलाकमान ने दिया जल्द चुनाव का निर्देश

2 min read
Google source verification
18modi-shah-1.jpg

नई दिल्ली। बीजेपी ( BJP ) हाईकमान ने राज्यों में संगठनात्मक चुनाव जल्द कराने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में जिन प्रदेशों में चुनाव संपन्न नही हुआ है, वहां BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है। इस बीच उत्तराखंड में किसी एक नाम पर सहमति नही बनने की सूरत में केंद्र की तरफ से कवायद शुरू हो गई है।

इस सिलसिले में केंद्रीय नेताओं की एक टीम इन दिनों देहरादून में है, जो BJP के सभी बड़े नेताओं से राय ले रही है। भाजपा उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे और पार्टी सचिव आर. पी. सिंह को पार्टी ने इसकी जिम्मेदारी दी है। सबसे पहले इन नेताओं ने संघ के वरिष्ठ लोगों के साथ विचार किया।

बीजेपी सरकार के सामने आई बड़ी अड़चन, अभी लागू नहीं होगा CAA

पार्टी हाईकमान की इच्छा है कि संगठन का चुनाव सर्वसम्मति से हो और इसके लिए क्षेत्रीय और जातीय संतुलन को भी ध्यान में रखा जाए। माना जा रहा है कि रविवार तक ये नेता सभी संबद्ध लोगों से बातचीत कर लेंगे। उसके बाद पार्टी हाईकमान को इस बाबत रिपोर्ट दे दी जाएगी।

माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट के बाद प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक शिवराज सिंह चौहान और अर्जुन राम मेघवाल 23 या 24 को देहरादून जाएंगे और विधिवत 25 दिसंबर को नए नाम का एलान कर देंगे। आपको बता दें कि अभी तक झारखंड, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, तेलगांना, असम, मणिपुर, त्रिपुरा राज्यों में संगठन के चुनाव नहीं हो पाए हैं।

पार्टी की कोशिश है कि 14 जनवरी से पहले इन राज्यों में भी संगठनात्मक चुनाव करा लिए जाएं, ताकि रास्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव १४ जनवरी के बाद कराया जाए।