20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP CAA को लेकर 15 जनवरी तक चलाएगी देशव्‍यापी जनसंपर्क अभियान

BJP देश भर में चलाएगा जन जागरण अभियान CAA को लेकर लोगों का भ्रम दूर करने का काम करेगी BJP इसका मकसद विरोधियों के दुष्‍प्रचार को निष्‍प्रभावी बनाना

2 min read
Google source verification
jp nadda

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) को लेकर देश में जगह-जगह हो रहे विरोध को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने राष्‍ट्रीय स्‍तर पर जनजागरण अभियान ( Jan jagaran Abhiyan ) चलाने का फैसला लिया है। इस अभियान के माध्‍यम से पार्टी लोगों की शंकाओं को दूर करने का काम करेगी। साथ ही इसका मकसद विरोधी पार्टियों के दुष्‍प्रचार निष्‍प्रभावी बनाना है।

इस अभियान को सफल बनाने के मकसद से बीजेपी ने संगठन के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी बैठक गुरुवार को दिल्‍ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर की। इसमें कई राज्यों के वरिष्ठ नेताओं सहित केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय इकाई के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda ) ने तत्काल प्रभाव से 15 जनवरी तक नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) को लेकर देश भर में जनजागरण अभियान चलाने का निर्देश दिया।

NIA की पाक के ड्रोन पर होगी पैनी नजर, HM ने तैयार की आतंकी मुहिम को ध्‍वस्‍त करने की

उन्‍होंने पार्टी के पदाधिकारियों से कहा है कि वो बुद्धिजीवियों से मिलें और उनकी शंका का समाधान करें। शहर से लेकर गांव तक जनता के सामने नागरिकता कानून की सही तस्‍वीर पेश करें।

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ( Bjp working President JP Nadda ) ने कहा कि नागरिकता कानून को लेकर विपक्ष देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में 15 जनवरी तक पूरे देश में जिला, ब्लाक और गांव स्तर तक जनजागरण अभियान चलाकर विपक्ष के फैलाए झूठ को तार-तार किया जाए। लोगों को बताया जाए कि नागरिकता कानून पड़ोसी देशों में अत्याचार के शिकार हुए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है न कि किसी की नागरिकता लेने के लिए।

सैन्‍य प्रमुख बिपिन रावत के बयान पर भड़के दिग्विजय-ओवैसी, मर्यादा न लांघने की दी

बीजेपी के कार्यकारी अध्‍यक्ष ने जेपी नड्डा ने कहा कि संपर्क और संवाद से ही किसी समस्या का हल निकलता है। जब देश के लोगों को नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) और एनआरसी आदि के बारे में सही जानकारी होगी तो फिर विपक्ष किसी को बरगला नहीं सकेगा।