22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखीमपुर खीरी के बाद अब हरियाणा में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, BJP नेताओं पर है आरोप

लखीमपुर खीरी के बाद अब हरियाणा में किसानों को कार से कुचलने का प्रकरण सामने आया है। प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि बीजेपी के एक कार्यक्रम में उनपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nitin Singh

Oct 07, 2021

Car hits farmer in haryna ambala, allegations on BJP leaders

Car hits farmer in haryna ambala, allegations on BJP leaders

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि हरियाणा के अंबाला से भी ऐसा ही प्रकरण सामने आया है। आरोप है कि यहां बीजेपी सांसद का विरोध कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया। इस दौरान कई किसान घायल भी हो गई। गनीमत रही कोई किसान गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।

भाजपा कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे थे किसान
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ में आज खेल मंत्री संदीप सिंह और कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सैनी का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम की खबर मिलते ही किसान विरोध करने पहुंच गए। किसानों का कहना है कि इस दौरान लखीमपुर खीरी की घटना के तरह उन्हें कुचलने का प्रयास किया गया।

कांग्रेस का भाजपा पर हमला
बताया गया कि विरोध के दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की और रोड़ पर जाम लगा दिया। इस दौरान एक किसान घायल हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। किसानों द्वारा लगाए गए आरोप के बाद इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है। हरियाणा कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि ऐसे अमानवीय कृत्य के लिए जनता कभी माफ नहीं करेगी।

इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस घटना की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और उनके बेटों को लगने लगा है कि कृषि आंदोलन से निबटने के लिए किसानों को गाड़ियों से कुचल देना चाहिए।