
CG Politics : केंद्र सरकार के 9 साल पूरे, BJP ने अभियान चलाकर गिनाई कांग्रेस की खामियां
CG Politics News : केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रदेश भाजपा द्वारा महासपंर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में लाभार्थी सम्मेलन किया गया। सम्मेलन पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने आयोजित किया था।
इस सम्मेलन में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों को मंच पर शाल-श्रीफल देकर सम्मान किया गया। (raipur political news) सम्मेलन में ऑडिटोरियम खचाखच होने से लोग बाहर खड़े हुए थे। मूणत ने कहा, केंद्र सरकार ने जनहितकारी योजनाएं चलाई, जिसका लाभ सीधे आप सभी तक पहुंचा है।
वादा खिलाफी कांग्रेस सरकार : डॉ. रमन
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, कांग्रेस शासन में राजधानी सहित प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचारियों, अपराधियों का बोल बाला है। (cg politics news) इनके भ्रष्टाचारी अधिकारी जेल की सलाखों में हैं। रेत माफिया प्रदेश की खनिज संपदा को खुलेआम लूट रहे हैं। वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, कांग्रेस सरकार 1500 वृद्धा पेंशन का वादा करके मुकर गई।
प्रति परिवार को साल में 4 गैस सिलेंडर मुफ्त देना का वादा किया था। एक भी छत्तीसगढवासी को इसका लाभ नहीं मिला। घोटाला और अपराध चरम पर है। (raipur hindi news) प्रदेश में असुरक्षा की भावना है। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की वजह से देश पूरी तरह एक मजबूत और सुरक्षित हाथों में है।
लाभार्थी नहीं पीड़ितों को गुमराह कर रही: कांग्रेस
भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन को कांग्रेस ने पीड़ितों का सम्मेलन करार दिया है। (CG News) कांग्रेस का कहना है कि भाजपा असल में जिन्हें लाभार्थी बता रही है वह मोदी सरकार के नीतियों से पीड़ित वर्ग है जिसे 9 साल से मोदी सरकार धोखा दे रही है। (chhattisgarh news) भाजपा का मूल चरित्र सिर्फ धोखा देना है जो आज लाभार्थी सम्मेलन में दिखा भी।
Published on:
30 Jun 2023 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
