13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मृति ईरानी के बयान पर CM बघेल ने दिया करार जवाब, बोले- मणिपुर घटना से छत्तीसगढ़ की तुलना करके लोगों का भटका रहे ध्यान

CG Political News : स्मृति ईरानी के बयान पर मुख्यमंत्री बघेल ने तीखा पलटवार किया है।

2 min read
Google source verification
स्मृति ईरानी के बयान पर CM बघेल ने दिया करार जवाब, बोले- मणिपुर घटना से छत्तीसगढ़ की तुलना करके लोगों का भटका रहे ध्यान

स्मृति ईरानी के बयान पर CM बघेल ने दिया करार जवाब, बोले- मणिपुर घटना से छत्तीसगढ़ की तुलना करके लोगों का भटका रहे ध्यान

CG Politics News : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, यह लोगों का ध्यान भटकाने का तरीका है। छत्तीसगढ़ में जो घटनाएं घटी है, उसकी तुलना मणिपुर से नहीं की जा सकती।

यह भी पढ़े : रायपुर के नए आईजी डांगी ने पदभार संभाला, नशा बेचने वालों-सटोरियों पर सख्ती के दिए निर्देश

जिन राज्यों में चुनाव होना है, उनके नाम जानबूझकर लिए जा रहे हैं। एक तीर से दो निशाना साधने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सफल नहीं होंगे। बता दें सांसद में केंद्रीय मंत्री ईरानी ने मणिपुर की घटना पर हुए सवाल के जवाब में छत्तीसगढ़ का जिक्र किया था। कोरबा रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, ह्यूमन राइट्स की टीम भी मणिपुर नहीं जा रही है। छत्तीसगढ़ में घूमने आ रहे हैं, तो उनका स्वागत है, लेकिन मणिपुर भी जाना चाहिए। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को अपनी हठधर्मिता छोड़ दोनों सदनों में आकर बयान देना चाहिए।

यह भी पढ़े : मोहर्रम : नमाज पढ़ी, फिर मातम मनाते जुलूस निकाला, झांकियों में झलकी देशभक्ति

राज्यपाल अनुसुईया से सीखे बीजेपी

मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा नेताओं को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुईया उइके से सीखना चाहिए। उन्होंने बयान दिया है कि 50 हजार से ज्यादा लोग घर छोड़ चुके हैं। सैकड़ों घर जला दिए गए हैं। महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है और निर्वस्त्र कर घुमाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा जिंदगी में कभी ऐसा दृश्य नहीं देखा था। राज्यपाल ने केंद्र सरकार को उन्होंने अपनी रिपोर्ट भी सौंपी है।

यह भी पढ़े : बॉडी बनाने के चक्कर में युवा कर रहे जानलेवा लापरवाही, अब तक इतनों की हुई मौत, आप रहे सावधान..

उसके बावजूद भी केंद्र सरकार के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया, बल्कि वहां पर लगातार घटनाएं बढ़ रही है। पूर्व विधायकों की सुरक्षा कम किए जाने पर सीएम ने कहा, समय समय पर इसकी समीक्षा की जाती है। यूनिफाइड कमांड की बैठक में मैंने कहा था कि अभी जितने भी राजनीतिक दल के लोग हैं, उन्हें सुरक्षा दी जाए।