राजनीति

PM मोदी के बयान पर CM बघेल का तीखा पलटवार, बोले – मणिपुर की घटना से छत्तीसगढ़ की तुलना करके प्रदेश का कर रहे अपमान

CG Politics News : मणिपुर की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ा पलटवार किया है।

2 min read
Jul 21, 2023
PM मोदी के बयान पर CM बघेल का तीखा पलटवार, बोले - मणिपुर की घटना से छत्तीसगढ़ की तुलना करके प्रदेश का कर रहे अपमान

CG Politics News : मणिपुर की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीने से मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी ने एक वक्तव्य भी नहीं दिया। (political news) आज मीडिया के सामने आए और 36 सेकंड बात की। इसमें मणिपुर के बारे में कोई बात नहीं की, बल्कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ को भी जोड़ दिया। मणिपुर से छत्तीसगढ़ की तुलना प्रदेश का अपमान है।

CG Politics News : सीएम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ दौरे में आए थे। तब उन्होंने चुनावी आरोप लगाया, लेकिन एक बार भी कानून-व्यवस्था को लेकर कुछ नहीं कहा। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव है, (political news today) तो दोनों को मणिपुर के साथ तुलना की है, जबकि छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई हालात नहीं है। (cg political news today) इसके पीछे मंशा राजनीति है।

CG Political News : हमारे प्रदेश को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है, जो बहुत दुर्भाग्यजनक है। (political news) उन्होंने कहा, मणिपुर में डबल इंजन की सरकार है। वहां कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। नेता प्रतिपक्ष के बयान पर सीएम ने कहा, यहां के नग्न प्रदर्शन की तुलना मणिपुर से नहीं की जा सकती। (politics news) बहकावे में आकर युवाओं ने प्रदर्शन किया।

ऐसा लगा चुनावी रैली को कर रहे संबोधित: डिप्टी सीएम

CG Politics News : डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री को मणिपुर मामले में बोलने में 80 दिन लग गए। (cg political news) आज जब बोले भी तो ऐसा मानो, देश को नहीं, चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हों। वहीं मंत्री मोहन मरकाम ने कहा, प्रधानमंत्री के बयान से उनकी बौखलाहट झलक रही है। (cg politics news) मणिपुर संभल नहीं रहा तो देश के शांतिपूर्ण राज्यों से उसकी तुलना कर प्रधानमंत्री अपनी खीझ निकाल रहे हैं। (cg politics) वहीं इस मामले को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजधानी में प्रदर्शन किया।

Published on:
21 Jul 2023 12:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर